विद्वान और तपस्वी संत थे ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा की स्मृति में-डा.दुष्यंत चौहान




हरिद्वार, 20 अप्रैल। पायलट बाबा आश्रम के प्रंबंधक डा.दुष्यंत चौहान के संयोजन में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा की स्मृति में पायलट बाबा के भक्तों ने जगजीतपुर स्थित आश्रम में ब्रह्मलीन पायलट बाबा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और प्रसाद वितरण किया।
ब्रह्मलीन पायलट बाबा के अधूरे कार्यो को पूरा करने का संकल्प लेते हुए डा.दुष्यंत चौहान ने कहा कि जिन उद्देश्यों के साथ ब्रह्मलीन पायलट बाबा ने आश्रम की स्थापना की थी।
आश्रम के संतों, शिष्यों और भक्तों के सहयोग से उस उद्देश्य को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन पायलट बाबा विद्वान और तपस्वी संत थे।
उनका असमय ब्रह्मलीन होना उनके शिष्यों, भक्तों और संत समाज के लिए ऐसी क्षति है। जिसे पूरा नहीं किया जा सकता है। अनिल कुमारसिंह, जय कुमार सहित कई भक्तों ने ब्रह्मलीन पायलट बाबा की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। ब्रह्मलीन पायलट बाबा की शिष्या महामंडलेश्वर साध्वी चेतना गिरी माता एवं महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी माता ने भी अपना संदेश प्रेषित कर ब्रह्मलीन पायलट बाबा को नमन किया।