• Sat. Apr 19th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में 13 वर्षीय गुमशुदा नाबालिग बच्चे को 06 घंटे के भीतर दिल्ली से सकुशल किया बरामद

Bystaruknews

Apr 14, 2025

SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में 13 वर्षीय गुमशुदा नाबालिग बच्चे को 06 घंटे के भीतर दिल्ली से सकुशल किया बरामद

दिनांक 12-04-2025 को दोपहर में घर से बिना बताए कहीं चला गया बालक

घटना की गंभीरता को देखते हुए 150 से अधिक CCTV फुटेज का गहन किया विश्लेषण, सोशल मीडिया में प्रचार के बाद मिली सफलता

नाबालिग को नई दिल्ली स्थित निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल बरामद किया गया

दिनांक 13-04-2025 को श्रीमती यशोदा देवी निवासी ग्राम गाजीवाली, श्यामपुर जनपद हरिद्वार, द्वारा थाना श्यामपुर में एक तहरीर दी गई कि उनका 13 वर्षीय पुत्र गौरव दिनांक 12-04-2025 को मम्मी के द्वारा पढ़ाई न करना और फोन चलाने को लेकर डाटने से दोपहर में घर से बिना बताए कहीं चला गया है, उसके पास 500 ₹ होने के बात सामने आई ।

नाबालिग़ बालक की गुमशुदगी को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा श्यामपुर पुलिस को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर बालक की तलाश है तो टीमें बनाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

गठित पुलिस टीमों को संभावित स्थानों पर रवाना किया गया। साथ ही स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया गया तथा लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया। साथ ही प्राप्त संभावित जानकारियों का संकलन कर डिजिटल सर्विलांस तथा सोशल मीडिया के माध्यम से गुमशुदा की तलाश हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, जिस कारण निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति का कॉल थानाध्यक्ष के CUG नम्बर पर आया और बताया कि एक बच्चा जिसकी तलाश आपके द्वारा की जा रही है वो दिल्ली में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर है। उसके उपरांत तत्काल थाना श्यामपुर से एक टीम मय परिवार के दिल्ली से उक्त बालक को सकुशल बरामद किया ।

इन सभी प्रयासों के फलस्वरूप मात्र 06 घंटे के भीतर गुमशुदा बालक को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली के पास से सकुशल बरामद किया गया।

पुलिस टीम:

  1. उ.नि. नितेश शर्मा – थानाध्यक्ष, श्यामपुर
  2. महिला उप.नि. अंजना चौहान
  3. अपर उ.नि. मोहम्मद इरशाद
  4. कांस्टेबल सतीश कोटनाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory