• Fri. Jul 4th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

प्रेस क्लब, हरिद्वार के नव निर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महासचिव दीपक मिश्रा के स्वागत सम्मान

Bystaruknews

Mar 31, 2025

हरिद्वार। नए हरिद्वार स्थित महानगर कांग्रेस सेवादल के कार्यालय पर सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक और मध्य हरिद्वार के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा के संयोजकत्व में प्रेस क्लब, हरिद्वार के नव निर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महासचिव दीपक मिश्रा के स्वागत सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश शर्मा और संचालन प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ साथ उत्तराखंड सोशल मीडिया विभाग के नव नियुक्त प्रदेश महासचिव आशु भारद्वाज और सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के नवनियुक्त प्रतिनिधि ओम मलिक पहलवान का भी फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों महानगर सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक, मध्य हरिद्वार ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना, पूर्व पार्षद उदयवीर चौहान, ब्लॉक कनखल के ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश वालिया, निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे दीपक टंडन, समर्थ अग्रवाल, दीपक राज, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर सिंह मनवाल, गुलशन नैय्यर, सुभाष कपिल, महिला नेत्री पूर्व अध्यक्ष महिला कांग्रेस अंजू द्विवेदी और प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस रचना शर्मा आदि ने वर्तमान दौर की मुख्य धारा की पत्रकारिता पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों से आशा कि की वह जनता को निष्पक्ष, निडरता के साथ सच्चाई से रूबरू कराते हुए समाज और देशहित में कार्य करेंगे। सभी कांग्रेजनों ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान समय में देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता की आवश्यकता है क्योंकि देश की मुख्य धारा का अधिकतर मीडिया सत्ता के डर से देश की जनता को वास्तविक खबरें न दिखाकर सत्ता के दबाव में नफरती एजेंडा परोस रहा है। जिससे देश की एकता को खतरा पैदा होता जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री दीपक मिश्रा ने उपस्थित कांग्रेसजनों को आश्वस्त किया कि वे पत्रकारिता की गरिमा, निष्पक्षता को बनाए रखते हुए निडरता से कार्य करने के लिए सभी पत्रकारों से अपील करेंगे। चौधरी ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकार का काम खबर दिखाना और लिखना है और यदि पत्रकार खबर के साथ अपना व्यूज रखता है तो वह पक्षकार बन जाता है। चौधरी ने कहा कि सत्ताधारी दल की खबर लिखने के लिए बहुत से चाटुकारिता करने वाले पत्रकार होते है लेकिन विपक्ष ऐ जनता की आवाज को धार देने के लिए बहुत कम ही पत्रकार सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब, हरिद्वार हमेशा से सभी राजनैतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं और हर वर्ग के लोगों को अपनी बात रखने का समान अवसर देता है और आगे भी देता रहेगा।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राहुल वर्मा, गुरुप्रीत सिंह कालरा, ऋषभ वशिष्ठ, महेंद्र गुप्ता, चंद्रपाल रघुवंशी, अमित गुप्ता, रोहित सहगल, विशाल कुमार, सार्थक ठाकुर, गोविंद सिंह बिष्ट, अवनीश मित्तल, विपुल कुमार, विजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory