आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ सम्पन्न हुआ ईद का त्यौहार, सीएम धामी का बधाई संदेश लेकर कांग्रेसी नेता मुकर्रम अंसारी के घर पहुंचे पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता

हरिद्वार। ईद का पर्व धर्मनगरी में आपसी सौहार्द, भाईचारे और प्रेम के साथ सम्पन्न हुआ। ईद की नमाज में जहां मुल्क की बेहतरी, अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई वहीं हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल भी दिखी।
खुद पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकर्रम अंसारी के घर पहुंचे। सीएम धामी की ओर से उन्होंने मुकर्रम अंसारी और मुस्लिम समाज के सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर मुस्लिम समाज के कई लोग मौजूद रहे। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल ने भी सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकर्रम अंसारी का कहना है कि आज पूरी दुनिया हमारे हिंदुस्तान का लोहा मान रही है और इसमें सभी का योगदान है। इस मौके पर पार्षद पति अकरम अंसारी, अफजल अहमद समेत कई लोग मौजूद रहे।