• Thu. Jul 3rd, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन। पायलट बाबा की शिष्य महामंडलेश्वर चेतना माता औरश्रद्धा माता ने देवीकी पूजा की अपने भक्तों के साथ

Bystaruknews

Mar 30, 2025

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन पायलट बाबा की शिष्य महामंडलेश्वर चेतना माता और श्रद्धा माता ने देवी की पूजा की अपने भक्तों के साथ ।

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन धर्म नगरी हरिद्वार के कनखल में स्थित महायोगी पायलट बाबा के आश्रम में पायलट बाबा की शिष्या महामंडलेश्वर चेतना माता और श्रद्धा माता ने आश्रम में आये देश विदेश के  भक्तों के साथ देवी की पूजा अर्चना की। रशियन लोगो ने भी अच्छे से पूजा पाठ किया ।
इस मौके पर पूरा आश्रम प्रांगण जय माता दी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा । आश्रम में पहले नवरात्र पर मां की विशेष पूजा की गई इस मौके पर मां दुर्गा सप्तशती पाठ का भी आयोजन किया गया, मान्यता है कि नवरात्र में जो भी भक्त सच्चे मन से मां के दर्शन और पूजा करते हैं, उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस अवसर  पर काफी संख्या में भक्त और आश्रम अमर अनिल सिंह आश्रम के प्रबंधक डॉक्टर दुष्यंत कुमार चौहान सहित कई  लोगों ने भी पूजा अर्चना में हिस्सा लिया और पुण्य कमाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory