हिंदू-मुसलमान की राजनीति करके समाज को बांटने का काम कर रही भाजपा- चौधरी ऋषिपाल अम्बावत

हरिद्वार के एक स्थानीय होटल में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को तैयार करते हुए चौधरी ऋषिपाल अम्बावत, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अम्बावता ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा की नीतियों और कार्यों की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है और उनके हितों को कुचलने का काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के किसानों कों आवाज को उठाने की जरूरत है, और आपने हक़ के लिए आगे आने की जरूरत हैं क्योंकि देश का किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा।उन्होंने कहा की भाजपा सरकार केवल अपने राजनीतिक फायदे के लिए काम कर रही है।
चौधरी ऋषिपाल अम्बावत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह हिंदू-मुसलमान की lराजनीति करके समाज को बांटने का काम कर रही है। उनका कहना हैं की भाजपा अपनी राजनीति में धार्मिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा दे रही है, जिससे समाज में असहमति और संघर्ष उत्पन्न हो रहे हैं। अम्बावत का कहना हैं कि भाजपा को सिर्फ वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर देश के असली मुद्दों जैसे किसानों की समस्याओ के साथ उनकी पेंशन 3हजार से बढ़ाकर 5 हजार की जाये, बेरोजगारी कों लेकर रोजगार के नाये आयाम स्थापित किये जाये और गरीबों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा की भाजपा अपनी रणनीतियों में धर्म का सहारा लेकर समाज को बांटने का काम कर रही है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि मौजूदा सरकार को चेताने के लिए 10 जून को हरकी पौड़ी से एक चेतना रथ प्रारंभ किया जाएगा जो उत्तराखंड का भ्रमण करते हुए हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से अन्य स्थानों से होते हुए 2 अक्टूबर दिल्ली लाल बहादुर शास्त्री जी के समाधि स्थल पर आकर समापन होगा। उन्होंने कहा कि वहीं पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के कोने-कोने से किसान उक्त जनसभा में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि वादा खिलाफी करने वाली भाजपा सरकार आज तक अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है। ऐसी मोदी सरकार को हम उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। इस अवसर पर आरके त्यागी (राष्ट्रीय प्रवक्ता), नखली सिंह , चौधरी संदीप पवार , रणवीर सिंह राणा,जोगेंद्र चौधरी, लखन सिंह, राजेंद्र सिंह, सचिन चौधरी, राजेंद्र पंवार, नागपाल नागर, सतीश चौधरी आदि के संग अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।