
कोटा क्लासेस हरिद्वार में बाहरी राज्यों के शिक्षकों से चलाई जा रही है क्लासेस, बच्चों के उत्पीड़न से लेकर तमाम तरह की अनियमितताएं :- नरेश शर्मा
जमुना पैलेस हरिद्वार स्थित कोटा क्लासेस को लेकर तमाम तरह की अनियमिताओं और बाहरी राज्यों से शिक्षकों को लाकर बच्चों के उत्पीड़न और कुवस्थाओं का आरोप लगाते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि कोटा क्लासेज के संस्थापक राजीव वर्मा का हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून सहित राज्य के कई जिलों में कोटा संस्थान चलाते हैं, जहां बिहार से शिक्षकों को बुलाकर पढ़वाया जा रहा है जिससे बच्चों को पढ़ाई के दौरान भाषा संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने पर भी संस्थान के संचालक परिजनों की नहीं सुन रहे हैं। नियमानुसार कोटा क्लासेस संस्थान में एक्सपर्ट एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा ही शिक्षा दी जाती है परंतु कम सैलरी शिक्षकों को देने और अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में संस्थान के मालिक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उत्तराखंड में अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों की कोई कमी नहीं है बावजूद इसके बिहार से शिक्षकों को लाया जा रहा है। अभिभावक अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कोटा क्लास जैसे संस्थानों में भारी भरकम फीस जमा करते हैं ताकि उनके बच्चे IIT,JEE, PRE मेडिकल जैसे एग्जाम क्लियर कर बेहतर भविष्य चुन सके। परंतु शिक्षा माफिया बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में संस्थान का भी नाम खराब कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए। सभी अभिभावकों से मिलकर संस्थान के संचालक की शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी।