शिवमूर्ति-कनखल मार्ग पर पांडेय यात्रा सर्विस की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान
शिवमूर्ति-कनखल मार्ग पर पांडेय यात्रा सर्विस की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान
हरिद्वार: शिवमूर्ति से कनखल जाने वाले मार्ग पर स्थित पांडेय यात्रा सर्विस की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। करीब ढाई लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग ने समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया, जिससे अन्य दुकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गए हैंइस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता भोला शर्मा आग बुझाते हुए कांच फटने से घायल हो गए हालांकि भोला शर्मा की आग बुझाने में अहम भूमिका रही यदि भोला शर्मा आनंद-खनन पर मौके पर न पहुंचे तो कोई बड़ी हानि हो सकती थी