ड्रग माफियाओं पर करारा वार! ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की बड़ी कार्रवाई में करोड़ों की नशीली दवाएं जब्त
हरिद्वार और देहरादून में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की जबरदस्त कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है।
पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के सहयोग से दो दिन तक चले इस ऑपरेशन में करोड़ों रुपए की नशीली दवाओं की भारी खेप बरामद की गई।
ये प्रतिबंधित दवाएं गुप्त ठिकानों पर छिपाई गई थीं और देशभर में सप्लाई की जानी थीं।
जांच में खुलासा हुआ कि इस गिरोह के तार बिहार के पटना से जुड़े हैं, जहां से नशीली दवाओं की आपूर्ति की जा रही थी।
इतनी बड़ी बरामदगी से तस्करों में हड़कंप मच गया है, जबकि पुलिस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है।
अनीता भारती की इस सख्त कार्रवाई ने ड्रग माफियाओं की कमर तोड़ दी है, जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है!