आज जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा उत्तराखंड सरकार के बेलगाम मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के हरिद्वार पहुंचने के विरोध में प्रदर्शन किया।

इस मौके पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री धामी अपने बेलगाम मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा नहीं लेते तब तक कैबिनेट मंत्री को हरिद्वार देवभूमि में घुसने नहीं दिया जाएगा,
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि जब तक कैबिनेट मंत्री को उत्तराखंड वासियों का अपमान करने की सजा मुख्यमंत्री और भाजपा नहीं देती तब तक यूथ कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास और पार्षद विवेक भूषण विक्की ने कहा कि कांग्रेस जन उत्तराखंड का अपमान करने वालों को भविष्य में भी इसी तरह विरोध करेगी,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पार्षद हिमांशु गुप्ता और सोहित सेठी ने कहा कि भाजपा सरकार अगर अपने बेलगाम मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा नहीं लेती है तो इससे साफ है कि भाजपा की इस कृत्य में सहमति हैं,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और नितिन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी को उत्तराखंड की जनता से अपने बेलगाम मंत्री के कृत्य पर माफी मांगनी चाहिए और साथ ही मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी मंत्री उत्तराखंड की जनता का अपमान न कर सके,
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस महासचिव शुभम जोशी, दीपक पाण्डेय, माधव बेदी,विवेक मित्तल ,ज्योति तोमर,सोनू शर्मा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।