• Thu. Mar 13th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

कल से हरिद्वार में जुटेंगे प्रदेश भर के बेडमिंटन खिलाड़ी

Bystaruknews

Feb 20, 2025

कल से हरिद्वार में जुटेंगे प्रदेश भर के बेडमिंटन खिलाड़ी


कल 21 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भल्ला कॉलेज में आयोजित होने जा रही है योनेक्स सनराइज 23वीं उत्तराखंड वेटरन स्टेट बेडमिंटन चैंपियनशिप। टूर्नामेंट के आयोजन सचिव गौरव गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के समस्त जिलों से लगभग 240 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग लेने हरिद्वार आ रहे हैं। इस चैंपियनशिप में 35 वर्ष से 75 प्लस आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी सिंगल्स, डबल्स, और मिक्स डबल्स मैच में प्रतिभाग करेगें। डिस्ट्रिक्ट बेडमिंटन एसोसिएशन के सचिव आशुतोष शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड स्टेट बेडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान और बेडमिंटन एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक के नेतृत्व में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि विगत दो साल से सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पुनर्निर्माण के लिए बंद था और पिछले माह ही प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया था। यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आज पूरे प्रदेश में अपनी तरह का एकमात्र खेल केंद्र बना है जहां एक ही स्थान पर खिलाड़ी कई खेलों में हिस्सा ले सकते हैं। अब राष्ट्रीय स्तर के इस नवनिर्मित बेडमिंटन कोर्ट पर प्रदेश चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है। कल सुबह 11 बजे इस चैंपियनशिप टूर्नामेंट का उद्घाटन उपाध्यक्ष एच आर डी ए श्री अंशुल सिंह करेगें तथा सचिव एच आर डी ए श्री मनीष सिंह विशिष्ट अतिथि रहेंगे। जिसके पश्चात अगले तीन दिन तक सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भल्ला कॉलेज में बेडमिंटन के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी अपने खेल के रंग बिखेरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory