भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया, जवाब में पुलिस को भी लाठियां फटकारनी पड़ी।

लाठियां फटकार कर पुलिस ने भीड़ को तितर बितर कर दियाएसएसपी, हरिद्वारने कहा कि अगर किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

–
हरिद्वार के लक्सर में आज खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर महापंचायत बुलाई गई थी हालांकि पहले उमेश कुमार ने महापंचायत को स्थगित कर दिया था, बावजूद इसके लोग महापंचायत में जुटने लगे। उधर देहरादून से हरिद्वार आ रहे उमेश कुमार को भी पुलिस ने डोईवाला में हिरासत में ले लिया, इसके बाद उमेश कुमार के लक्सर कार्यालय के आसपास पुलिस ने बैरेकेडिंग लगाकर भीड़ को रोकने का प्रयास किया। चारों तरफ से बैरीकेड लगे होने के बावजूद भी भीड़ उमेश कुमार के कार्यालय तक जुड़ने लगी। बताया जा रहा है कि भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया, जवाब में पुलिस को भी लाठियां फटकारनी पड़ी। लाठियां फटकार कर पुलिस ने भीड़ को तितर बितर कर दिया। हालांकि विधायक उमेश कुमार लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने समर्थकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल लक्सर में स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है और भीड़ को उमेश कुमार के कार्यालय पर जाने से रोका जा रहा है। वहीं पूरे मामले पर एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोभाल का भी बयान आया है। एसएसपी, हरिद्वार ने साफ चेतावनी दी है की एक जगह पथराव हुआ है, जिसमे कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं। एसएसपी, हरिद्वारने कहा कि अगर किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। खानपुर विधायक उमेश शर्मा का क्या कहना सुनिए इस वीडियो में