• Tue. Jan 21st, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

नगर पालिका शिवालिक नगर में बदलाव की आहट: राणा का भव्य जुलूस जिसमें सतपाल ब्रह्मचारी उतारे चुनाव मैदान में।

Bystaruknews

Jan 21, 2025


.
नगर पालिका शिवालिक नगर में बदलाव की आहट: राणा का भव्य जुलूस जिसमें सतपाल ब्रह्मचारी उतारे चुनाव मैदान में।


.

नगर पालिका परिषद, शिवालीक नगर में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन रहा। दिलचस्पी की यह बात रही राणा महेश प्रताप सिंह के निवास स्थान पर पहले से ही जीत की अग्रिम बधाई देने वालों का काफी हजूम देखा गया। क्षेत्र में हर गली, मोहल्लों व सड़कों पर जुलूस में शामिल युवा, बुजुर्ग व महिलाएं इतनी ज्यादा संख्या में मौजूद रहे की जनता का जोश देखते ही बनता था। विभिन्न क्षेत्रों में अपने-अपने घरों से बाहर निकलना और महेश राणा द्वारा निकाले गए रोड शो जुलूस में शामिल होना, जनता के इस भागीदारी को बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। क्षेत्र के लोगों में पुराने अध्यक्ष राजीव शर्मा के व्यवहार को लेकर गुस्सा देखा गया वहीं क्षेत्र में जो विकास कार्य रुके पड़े हैं उनकी चर्चा बनी रही। लोगों के काम का ना होने रोष के रूप में अपने समर्थन के साथ महेश राणा के सहयोग में रोड शो में जुलूस की असंख्य संख्या में नजर आया। राणा महेश प्रताप सिंह ने बाजारों में निकलते हुए सभी दुकानदारों का अभिवादन स्वीकार किया और जगह-जगह लोगों ने कांग्रेस के प्रत्याशी राणा जी का स्वागत फूल मालाओं को पहनकर और डांस कर कर अपनी खुशी का इजहार किया। कई सामाजिक संस्थाओं ने जुलूस का स्वागत बड़े विनम्र तरीके से फूल वर्षा कर किया। लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल इस यात्रा में शामिल हो इस रोड शो का हिस्सा बने वही इस जुलूस को इतना लंबा बना दिया की काफी दूर तक युवा, महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग नजर आ रहे थे। आज का रोड शो देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे यह किसी अपील के लिए नहीं बल्कि किसी की जीत के उपलक्ष में निकाली गई कोई यात्रा हो। कहीं ना कहीं क्षेत्र वासियों ने यह स्पष्ट कर दिया है इस बार वह अपना वोट ईमानदार व्यक्तित्व, कर्मठ, जुझारू और सेवक के पक्ष में अपना मतदान करने जा रहे हैं ना कि किसी ऐसी व्यक्तित्व के जो घमंडी और भ्रष्टाचारि हो। राणा महेश प्रताप सिंह ने बताया कि जनता जागरुक हो चुकी है और वह चुनाव प्रचार के दौरान लगातार कार्यक्रम करते रहे और घर राजनीति में नेता के रूप में नहीं बल्कि सेवक के रूप में आए हैं। उन्होंने बताया की क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र के मुद्दों की आवाज को उठाते रहेंगे। बहुत सारे लोग अभी भी चाहते हैं कि वह उनके पास उनके कार्यक्रम में पहुंचे और वह पहुँच भी रहे है। उन्होंने सबसे यह वादा किया कि वह गली-गली मोहल्ला मोहल्ला सभी की समस्या का समाधान करवाने जीत के बाद उनके बीच होंगे। किसी भी व्यक्ति को किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सबके कार्य घर बैठे होंगे और मैं किसी नेता के रूप में नहीं बल्कि भाई वह बेटा और आपका सेवक के रूप में कार्य करके आपको दूंगा। बस आप ख्याल रखें आने वाली 23 तारीख को अपना कीमती वोट क्षेत्र के विकास के लिए ऐसे व्यक्ति को दें जो हर समय आपके कार्य के लिए तत्पर हो ऐसा ना हो कि आप मिलने जाए वह आपको मिले ही नहीं। घंटों आपको इंतजार करना पड़े। बस मैं तो यही कहूंगा ईमानदार या बेईमान शिष्टाचार या भ्रष्टाचार यह पहचान आपको करनी है। गलत व्यक्ति को चुनने के बाद हम 5 साल तक परेशान होते हैं अब आपके पास यह सही मौका है आप अपना विश्वास करके मुझे वोट देकर सफल बनाएं। यह सफलता आपकी अपनी सफलता होगी और चुनाव जीतने के बाद यह चेयरमैम मैं नहीं क्षेत्र का हर व्यक्ति चेयरमैन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory