• Wed. Sep 17th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

आईआईटी रुड़की ने शिक्षक दिवस मनाया, शिक्षा में उत्कृष्टता का सम्मान किया

Bystaruknews

Sep 5, 2024

आईआईटी रुड़की ने शिक्षक दिवस मनाया, शिक्षा में उत्कृष्टता का सम्मान किया

• आईआईटी रुड़की में इनोवेटर्स की पीढ़ियों को आकार देने वाले मेंटर्स को श्रद्धांजलि
• आईआईटी रुड़की ने शिक्षक दिवस पर शिक्षण उत्कृष्टता का सम्मान किया, शैक्षिक नेतृत्व के 177 वर्षों का जश्न मनाया

रुड़की, उत्तराखंड, 5 सितंबर, 2024: 177 वर्षों की समृद्ध विरासत वाले संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) ने जानपद अभियांत्रिकी विभाग के ओपी जैन ऑडिटोरियम में शिक्षक दिवस को भव्यता के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में दूरदर्शी शिक्षक एवं भारत के दूसरे राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी गई। इस समारोह में आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत, उप निदेशक प्रो. यू.पी. सिंह, संकाय मामलों के कुलशासक प्रो. अश्विनी कुमार शर्मा के साथ-साथ अन्य सम्मानित कुलशासक, सह कुलशासक एवं विभागाध्यक्षों की उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

इस विशेष अवसर पर, आईआईटी रुड़की ने शिक्षण और शोध में उत्कृष्ट समर्पण एवं उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने वाले संकाय सदस्यों को मान्यता दी और सम्मानित किया। ये पुरस्कार शैक्षणिक प्रतिभा एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं, जो अपने दीर्घ और शानदार इतिहास में आईआईटी रुड़की की पहचान रहे हैं।

आईआईटी रुड़की के संकाय मामलों के कुलशासक प्रो. अश्विनी कुमार शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हमारे शिक्षक इस संस्थान की रीढ़ हैं। उनका समर्पण और जुनून ही आईआईटी रुड़की को शिक्षा एवं अनुसंधान में अग्रणी बनाता है। मैं सभी पुरस्कार विजेताओं को उनके असाधारण कार्य और हमारे छात्रों और व्यापक समाज के जीवन में उनके अमूल्य योगदान के लिए बधाई देता हूं।”

निम्नलिखित संकाय सदस्यों को 2024 के लिए शिक्षण एवं अनुसंधान में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया:

स्नातक (यूजी) श्रेणी:

  • प्रो. शिव कुमार गुप्ता, गणित विभाग (80 से अधिक छात्र)
  • प्रो. निखिल कुमार सिंह, यान्त्रिकी एवं औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग (31-80 छात्र)

• प्रो. सुधीर कुमार तिवारी, भू – विज्ञान विभाग (युवा संकाय, 31 या अधिक छात्र)

स्नातकोत्तर (पीजी) श्रेणी:

  • प्रो. गोपीनाथ पैकिरिसामी, जैव विज्ञान एवं जैव अभियांत्रिकी विभाग (10 या अधिक छात्र)
  • प्रो. सौरभ अरोड़ा, प्रबंध अध्ययन विभाग (युवा संकाय, 10 या अधिक छात्र)

लाइफटाइम टीचिंग अचीवमेंट अवार्ड:

  • प्रो. प्रदीप कुमार, यान्त्रिकी एवं औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग

इसके अलावा, गणित विभाग के प्रो. मनिल टी. मोहन को प्रो. बाल कृष्ण उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार (2024) से सम्मानित किया गया, जबकि भौतिकी विभाग के प्रो. योगेश कुमार शर्मा को उत्कृष्ट शिक्षण और अनुसंधान के लिए रामकुमार पुरस्कार (2024) प्राप्त हुआ।

आईआईटी रुड़की ने उन संकाय सदस्यों के प्रयासों को भी मान्यता दी, जो विभिन्न यूजी एवं पीजी श्रेणियों में शीर्ष पांच में शामिल थे, लेकिन उन्हें पुरस्कार नहीं मिला। उनके अनुकरणीय कार्य के लिए प्रशंसा के प्रतीक के रूप में, इन संकाय सदस्यों को संस्थान के शैक्षणिक वातावरण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करते हुए प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे।

आईआईटी रुड़की के उप निदेशक प्रो. यू.पी. सिंह ने कहा, “हमारे संकाय का समर्पण आईआईटी रुड़की की सफलता का आधार है। मैं पुरस्कार विजेताओं को शिक्षा और शोध में उनके असाधारण योगदान के लिए बधाई देता हूं, जिससे हमारे संस्थान की उत्कृष्टता को बनाए रखने में मदद मिली है।”

आईआईटी रुड़की की 177 साल की यात्रा कुछ सबसे प्रमुख पूर्व छात्रों को तैयार करने की विरासत से चिह्नित है, जिन्होंने समाज, उद्योग एवं शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इंजीनियरिंग के अग्रदूतों से लेकर नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी तक, आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्रों ने भारत और दुनिया भर में प्रौद्योगिकी और शिक्षा के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता प्रतिभा को पोषित करने और नवाचार एवं अनुसंधान के वातावरण को बढ़ावा देने के अपने निरंतर प्रयासों में परिलक्षित होती है।

आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत ने पुरस्कार विजेताओं के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा, “आईआईटी रुड़की हमेशा से ज्ञान का केंद्र रहा है, जिसने ऐसे युवाओं को पोषित किया है जो आगे चलकर समाज में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। आज हम उन शिक्षकों को सम्मानित करते हैं जो न केवल ज्ञान प्रदान करते हैं बल्कि अपने छात्रों में प्रेरणा, प्रोत्साहन और जिज्ञासा भी जगाते हैं। उत्कृष्टता की उनकी निरंतर खोज ही हमारे संस्थान को आगे बढ़ाती है और उच्च शिक्षा के एक प्रमुख संस्थान के रूप में इसकी प्रतिष्ठा को बनाए रखती है।”

उत्कृष्ट शिक्षण पुरस्कार, जिसमें एक प्रशस्ति पत्र, एक स्मृति चिन्ह व ₹1.0 लाख का नकद पुरस्कार शामिल है, योग्य संकाय सदस्यों को उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सराहना के प्रतीक के रूप में प्रदान किया गया

आईआईटी रुड़की अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता की यात्रा जारी रखते हुए, ज्ञान के विकास एवं समाज की बेहतरी में योगदान देने के अपने मिशन में दृढ़ है। उत्कृष्टता, नवाचार एवं सामाजिक प्रभाव की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संस्थान का समर्पण शिक्षकों और छात्रों की भावी पीढ़ियों को समान रूप से प्रेरित करता रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory