• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

पत्रकारिता का क्षेत्र आज के दौर में बहुत जोखिम भरा हैः आदेश त्यागी

Bystaruknews

Sep 5, 2024

पत्रकारिता का क्षेत्र आज के दौर में बहुत जोखिम भरा हैः आदेश त्यागी
एनयूजे (आई) की जिला हरिद्वार इकाई की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी, महामंत्री डॉ. शिवा अग्रवाल की टीम को दी बधाई
संजय तलवार को मुख्य संरक्षक, सुनील पांडे को प्रदेश अध्यक्ष तथा नवीन जोशी को महामंत्री बनाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी का आभार जताया

हरिद्वार 05 सितम्बर। देश की सबसे बड़ी पत्रकारों की संस्था एनयूजे (आई) की जिला हरिद्वार इकाई की एक आमसभा हाईवे स्थित एक होटल में आयोजित की गयी। जिसमें एनयूजे (आई) के करीब एक सौ पत्रकारों ने हिस्सा लिया। महासभा में एनयूजे (आई) की जिला इकाई की कार्यकारणी का विस्तार किया गया।

महासभा में एनयूजे (आई) के प्रदेश के मुख्य संरक्षक संजय तलवार, प्रदेश अध्यक्ष सुनील पाण्डेय, महामंत्री नवीन जोशीको मनोनीत किये जाने पर राष्ट्रीय कार्यकारणी में विशेष आमंत्रित सदस्य रामचन्द्र कन्नौजिया आदि उपस्थित पत्रकारों ने बधाई दी।
सभी ने जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी, महामंत्री डॉ. शिवा अग्रवाल की नई कार्यकारणी टीम को बधाई दी है। महासभा में वर्तमान परिस्थितयों में पत्रकारों के सामने पैदा हो रही चुनौतियों के सम्बंध में गहन चर्चा की गयी। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून पर भी जोर दिया गया।

एनयूजे (आई) जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी ने कहा कि जब पत्रकार किसी घटना की कवरेज के लिए पहुंचता हैं तो उसको किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उसपर प्रकाश डाला। पत्रकारों के लिए आज के दौर में पत्रकारिता करना इतना आसान नहीं जितना समझा जाता है। पत्रकारों को किस तरह अपनी कवरेज के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों व राजनैतिक लोगों के कोप का भाजन बनना पड़ता है। जब पत्रकार की रिपोर्ट समाचार पत्र में प्रकाशित होती हैं, रिपोर्ट में भ्रष्टाचार व अनिमितताओं का खुलासा होता हैं तो सम्बंधित अधिकारियों व नेताओं की धमकियों को भी फेस करना पड़ता है। पत्रकारिता का क्षेत्र दूर से भले ही आम लोगों के लिए एक सुनहरा और अकार्षण वाला क्षेत्र नजर आता हो, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। पत्रकारिता का क्षेत्र आज के दौर में बहुत जोखिम भरा है।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र समाज व देश के प्रति जिम्मदार वाला पेशा है। पत्रकार की सकरात्मक सोच समाज को एक नई दिशा दे सकता है। पत्रकारों को हमेशा अपनी कलम का इस्तेमाल समाज हित, शोषित, पीडित को न्याय दिलाने के लिए करना चाहिए। पत्रकारों को निष्पक्षता के साथ बिना किसी के दबाब व लालच में आये समाज हित में अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए। समाज में उन्हीं पत्रकारों को ही सम्मान मिलता हैं जो निष्पक्षता के साथ बिना किसी दबाब व लालच के अपने पत्रकार पेश के साथ इंसाफ करते हुए ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों को निभाते है।

महासभा में प्रदेशाध्यक्ष सुनील पाण्डेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रास बिहारी का आभार जताया।राष्ट्रीय कार्यकारणी विशेष आमंत्रित सदस्य रामचन्द्र कन्नौजिया ने भी अपने अनुभव सांझा करते हुए पत्रकारों को पत्रकारिता का पाठ पढाया।

एनयूजे (आई) जिला हरिद्वार इकाई के जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी, महामंत्री डॉ. शिवा अग्रवाल की नई कार्यकारिणी की टीम में कोषाध्यक्ष पुलकित शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गर्ग, उपाध्यक्ष संदीप रावत, वरिष्ठ सचिव मुकेश वर्मा, सचिव अनूप सिंह, सचिव रविन्दर पाल, संगठन सचिव एमएस नवाज, प्रचार सचिव सतीश गुजराल, समारोह सचिव शमशेर बहादुर बम, विधि सलाहकार सुरेन्द्र कुमार समेत 11 सदस्यों की कार्यकारिणी को महासभा में मौजूद पत्रकारों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory