• Fri. Jul 4th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

600 एन.सी.सी. कैडिटस ,एन. सी.सी. प्रभारियों एवं रुड़की ग्रुप के सेना के अधिकारियों को इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया।

Bystaruknews

Jun 30, 2024


600 एन.सी.सी. कैडिटस ,एन. सी.सी. प्रभारियों एवं रुड़की ग्रुप के सेना के अधिकारियों को इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया।

एन.सी.सी. निदेशालय उत्तराखंड एवं ग्रुप रुड़की द्वारा आयोजित “एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप” में उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों एवं गोवा तथा कर्नाटक प्रदेश के 600 एन.सी.सी. कैडिटस प्रतिभागियों, एन.सी.सी. प्रभारियों के साथ-साथ रुड़की ग्रुप के सेना के अधिकारियों को इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने इंडियन रेडक्रॉस के तत्वाधान में डी. एस. बी. पब्लिक स्कूल के सभागार में प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया । इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को लाइव डेमोंसट्रेशन करते हुए प्राथमिक उपचार चिकित्सा की परिभाषा ,अर्थ , महत्व, मुख्य उद्देश्य ,चिकित्सा के विभिन्न प्रकार पर विशेष रूप से विस्तृत जानकारी दी।प्राथमिक चिकित्सा किसी की भी जान बचाने के लिए अहम कदम है जिसके तुरंत आकस्मिक घटना उपरांत समय से प्राथमिक उपचार मिलने पर घायल व्यक्ति का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। प्राथमिक चिकित्सा सीखने से प्राथमिक चिकित्सा देने वाले का आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही साथ प्रशिक्षण लेने के बाद वह पूर्णतया अधिकृत फर्स्ट एडर भी होगा। जिससे फस्ट एडर को बिना किसी संकोच के , बिना समय गवाएं फर्स्ट ऐड (प्राथमिक उपचार ) देना चाहिए। डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि प्राथमिक उपचार देने वाले का मुख्य उद्देश्य घायल की जान बचाने के साथ-साथ उसके दर्द को कम से कम करते हुए शीघ्र अति शीघ्र निकटतम चिकित्सा केंद्र पर भी पहुंचने में सहयोग करना है। डॉ.नरेश चौधरी ने विभिन्न आकस्मिक घटनाओं में घायलों को किस प्रकार की प्राथमिक चिकित्सा दी जानी है। उन सभी प्रकार की चिकित्साओं का प्रतिभागियों से भी डेमोंसट्रेशन करा कर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया ।सी.पी.आर. यानी दिल की धमनी को पुनः चालू करने का विशेष रूप से सभी प्रतिभागियों को अभ्यास कराया गया। जिससे किसी भी आपदा एवं आकस्मिक घटना के घटित होने पर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर जरूरत के अनुसार निसंकोच पूर्ण आत्मविश्वास से सी.पी.आर. देकर किसी भी घायल व्यक्ति का जीवन बचाने में प्राथमिक फर्स्ट एडर सहायक सिद्ध होगा ।”एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप” के कमांडेंट ब्रिगेडियर एस.एस. नेगी, डिप्टी कमांडेंट कर्नल विनय मल्होत्रा, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल वीरेंद्र सिंह ने इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी को प्रतीक चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया एवं उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। डिप्टी कमांडेंट विनय मल्होत्रा ने कहा कि सभी प्रशिक्षित प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार फर्स्ट एडर के रूप में सच्ची मानव एवं समाज सेवा कर पाएंगे ।जिससे उनको जो आत्म संतुष्टि मिलेगी वह अतुलनीय होगी। कैंप में मेजर सुशील रावत ,सूबेदार मेजर सुनील कुमार ,सूबेदार इंद्र बहादुर आदि ने विशेष रूप से सक्रिय सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory