महिला कांग्रेस ने एसएसपी कार्यालय का धेराव,किया एसपी सिटी को ज्ञापन भी दिया
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में आज महिला कांग्रेस ने हरिद्वार में एसएसपी कार्यालय का घेराव कर प्रदेश में और खास कर हरिद्वार जिले में हो रही बड़ी संख्या में बलात्कार की घटनाओ और बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर अपना रोष प्रकट किया है ,ज्योति रौतेला का आरोप है कि प्रदेश में 1 साल 11 महीने में लगभग 1500 से ज्यादा बलात्कार की घटनाए हो चुकी है और हरिद्वार जिले में बलात्कार की घटनाएं और जिलों से दुगनी है और इस तरह की घटनाओं में ज्यादातर में भाजपा के लोग लिप्त पाए जा रहे है और ऐसा प्रतीत होता है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश सरकार का इनको संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से इनके अंदर कोई डर नहीं है, उन्होंने बलात्कार की घटनाओं को अंजाम देने वाले सभी लोगों को फांसी से कम सजा दिए जाने और उनके मुकदमे फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाए जाने की मांग की है उन्होंने एसपी सिटी को ज्ञापन भी दिया है ।
ज्योति रोतेला, प्रदेश अध्यक्ष, अंशुल त्यागी, शशि झा, महा सचिव नलिनी दीक्षित, महा सचिव रचना शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आशा कोरी, लीला कोरी रोशनी नेता मौजूद थे