सनातन धर्म को बदनाम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार-महंत साधनानंद
हरिद्वार, 26 जून। बापू मुक्तानंद धाम के परमाध्यक्ष महंत साधनानंद महाराज ने केंद्र और राज्य सरकारों से सनातन धर्म को बदनाम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। महंत साधनानंद महाराज ने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। सनातन धर्म के देवी देवताओं के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारों को इसका संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और सनातन धर्म पर आघात करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए। जिसमें सख्त सजा का प्रावधान हो। महंत साधनानंद महाराज ने कहा कि यूपी के एक कथावाचक ने कथा के दौरान हिंदू धर्म के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अनर्गल टिप्पणी कर सनातन धर्म का अपमान किया है। जिससे करोड़ों सनातनियों की भावनाएं आहत हुई हैं। जिसे संत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि कथावाचक को हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए। यदि कथावाचक माफी नहीं मांगते हैं तो केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को उनके खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जेल भेजना चाहिए।