• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

सोनीपत से नवनिर्वाचित सांसद सतपाल ब्रह्मचारी का स्वागत यूनियन भवन हरिद्वार में किया बड़े धूमधाम के साथ

Bystaruknews

Jun 12, 2024

सोनीपत से नवनिर्वाचित सांसद सतपाल ब्रह्मचारी का स्वागत यूनियन भवन हरिद्वार में किया बड़े धूमधाम के साथ

 – सोनीपत से नवनिर्वाचित सांसद सतपाल ब्रह्मचारी बुधवार को अपनी कर्मभूमि हरिद्वार पहुंचे।

सांसद बनने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचे सतपाल ब्रह्मचारी का जगह जगह फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। तपती गर्मी में भी इस दौरान कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। परशुराम अखाड़े ने पुराने रानीपुर मोड़ पर मिठाई और शीतल पेय वितरित कर उनका स्वागत किया।

सतपाल ब्रह्मचारी को परशुराम अखाड़े के प्रमुख अधीर कौशिक ने फरसा और भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट की। ऋषिकुल पहुंचने पर सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और हरियाणा के कई विधायकों का वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोम त्यागी ने स्वागत किया। सतपाल ब्रह्मचारी का काफिला मायापुर स्थित यूनियन भवन पहुंचा तो यहां आतिशबाजी कर कांग्रेसियों ने खुशी मनाई। सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार में बड़े कांग्रेसी नेता हैं। वे नगर पालिका के चेयरमैन रहने के साथ ही हरिद्वार नगर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। यूनियन भवन में पत्रकारों से बात करते हुए सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि हरिद्वार उनकी कार्यस्थली है और मां गंगा ने उन्हें बहुत कुछ दिया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि वे महानगर कांग्रेस कार्यालय के लिए 11 लाख रुपए देंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, सोम त्यागी, अरविंद शर्मा, मुकुल जोशी वरुण बालियां अशोक गुप्ता प्रदीप त्यागी हरिश सेठी  अजय शर्मा लड्डू ओम पहलवान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। 

वही परशुराम अखाड़े ने भी रानीपुर मोड़ पर सतपाल ब्रह्मचारी का स्वागत बड़े धूमधाम के साथ किया अखाड़े के प्रमुख पंडित   अघीरकौशिक सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory