बहादराबाद पुलिस द्वारा पंजाब नेशनल बैंक की मिनी बैंक ब्रांच से चोरी किये गये कैश सहित एक शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार भेजा जेल
– 10.06.24 को वादी श्री सन्नी पुत्र स्व0 श्री राकेश कुमार निवासी अत्मलपुर बौगला थाना बहादराबाद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक- 08.06.24 को दोपहर 03.40 बजे में अज्ञात चोर द्वारा वादी की दुकान मिनी बैक ब्रान्च का ताला पेचकस के खोलकर अन्दर घुसकर कैश काउण्टर को खोलकर उसमे रखा कैश 1,52,860/-रूपये को चोरी कर ले जाने के सम्बन्धी में गयी। जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 286/24 धारा- 380, 454 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विजय प्रकाश के सुपुर्द की गयी । अभियोग के अनावरण के लिये उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के पर्यवेक्षण मे टीम का गठन किया गया । विवेचक द्वारा अभियोग से सम्बन्धित माल बरामदगी व मुल्जिम तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये, विवेचक मय टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास व अन्य जगहो के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज के अवलोकन व मुखबीर की सूचना पर आज प्रातः विकासखण्ड के गेट से थोडा आगे बौंग्ला की तरफ बाउण्ड्री वाल के पास खडे व्यक्ति को रोककर नाम पता पुछा तो उन्होने अपना नाम मौ0 शाकिर पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम इक्कडखुर्द कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 32 वर्ष बताया, जिससे सख्ती से पुछताछ कर जामा तलाशी ली गयी तो उनके पास से कुल 13820/- रुपये मिले तथा माफी मांगते हुये बताया कि 08 तारीख की दोपहर में डाकखाने के पास एक बन्द दुकान का पेचकस से ताला खोला तथा अन्दर जाकर टेबिल की दराज से लगभग 90 हजार रू0 चोरी कर दरवाजा बन्द कर वापस चला गया, और कुछ सामान को निकाल लिया था, कुछ पैसे मैने जुआ, शराब में व एक 15000/- का नया मोबाईल फोन खरीदने में खर्च कर दिये है । अभियुक्त शातिर अपराधी है, जो अपने नशे की पूर्ति करने के लिये चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है । मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त के गिरफ्तारी पर धारा- 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभि0 को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- मौ0 शाकिर पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम इक्कडखुर्द कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
*बरामद माल*
*13820/- रुपये कैश*
चोरी के पैसो से खरीदा गया एक मोबाईल फोन
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 विजय प्रकाश, थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- कानि. 607 नितुल यादव थाना बहादराबाद हरिद्वार
5- कानि0 1132 रणजीत सिंह थाना बहादारबाद हरिद्वार