त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा का विधिवत पूजा

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर पहुंचकर मां गंगा का विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया इस दौरान उनके साथ भाजपा विधायक को सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बात करते हुए कहा मां गंगा के आशीर्वाद से चुनाव का शुभारंभ किया था और आज चुनाव संपन्न होने के पश्चात विजय के पश्चात मां गंगा की पूजा के बाद और मां गंगा से आशीर्वाद लिया है सभी की सुख और समृद्धि के लिए मां गंगा का धन्यवाद क्या है उनके आशीर्वाद से मुझे हरिद्वार लोकसभा से सेवा करने का मौका मिला है हमारी प्राथमिकता जो हरिद्वार लोकसभा है यह धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है हरिद्वार ऋषिकेश धार्मिक दृष्टि के केंद्र से बहुत ही महत्वपूर्ण है और हमारा जो ग्रामीण क्षेत्र में कृषि प्रधान क्षेत्र इंडस्ट्रियल यहां पर पूरा एक एरिया है तो उन क्षेत्रों का अध्ययन करने के बाद धार्मिक जो हमारी भावना है धार्मिक जो स्वरूप है हरिद्वार ऋषिकेश का वह स्वरूप बरकरार रहे यात्रा सीजन पर यहां पर जो समस्याएं हो जाती है विशेष करके जाम की समस्या हो जाती है उसे निदान देने के लिए और ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की कृषि भूमि की सुरक्षा जो भूख कटाव हो रहा है खनन हो रहा है और जो पानी का भराव हो रहा है जंगली पशुओं से तमाम खेती को नुकसान हो रहा है यह सब मेरी प्राथमिकता रहेगी शिक्षा और स्वास्थ्य हैं उसे पर में फोकस करूंगा। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक रानीपुर विधायक आदेश चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सुशील चौहान और जिला अध्यक्ष राकेश राजपूत ऋषिपाल चौहान चंदन चौहान भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी मंडल अध्यक्ष अरुण भैया हीरा सिंह बिष्ट दीपांशु विद्यार्थी अनिरुद्ध भाटी उज्ज्वल पंडित विमल कुमार नितिन चौहान कृष्ण बजाज राधे कृष्णा शर्मा प्रदीप कालरा सनी पवार योगेश चौहान सरदार निर्मल सिंह रंजना चतुर्वेदी गोमती मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे