• Fri. Jul 4th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर  मां गंगा का विधिवत पूजा 

Bystaruknews

Jun 5, 2024

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर  मां गंगा का विधिवत पूजा 

 हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर पहुंचकर मां गंगा का विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया इस दौरान उनके साथ भाजपा विधायक को सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बात करते हुए कहा मां गंगा के आशीर्वाद से चुनाव का शुभारंभ किया था और आज चुनाव संपन्न होने के पश्चात विजय के पश्चात मां गंगा की पूजा के बाद और मां गंगा से आशीर्वाद लिया है सभी की सुख और समृद्धि के लिए मां गंगा का धन्यवाद क्या है उनके आशीर्वाद से मुझे हरिद्वार लोकसभा से सेवा करने का मौका मिला है हमारी प्राथमिकता जो हरिद्वार लोकसभा है यह धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है हरिद्वार ऋषिकेश धार्मिक दृष्टि के केंद्र से बहुत ही महत्वपूर्ण है और हमारा जो ग्रामीण क्षेत्र में कृषि प्रधान क्षेत्र इंडस्ट्रियल यहां पर पूरा एक एरिया है तो उन क्षेत्रों का अध्ययन करने के बाद धार्मिक जो हमारी भावना है धार्मिक जो स्वरूप है हरिद्वार ऋषिकेश का वह स्वरूप बरकरार रहे यात्रा सीजन पर यहां पर जो समस्याएं हो जाती है विशेष करके जाम की समस्या हो जाती है उसे निदान देने के लिए और ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की कृषि भूमि की सुरक्षा जो भूख कटाव हो रहा है खनन हो रहा है और जो पानी का भराव हो रहा है जंगली पशुओं से तमाम खेती को नुकसान हो रहा है यह सब मेरी प्राथमिकता रहेगी शिक्षा और स्वास्थ्य हैं उसे पर में फोकस करूंगा। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक रानीपुर विधायक आदेश चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सुशील चौहान और जिला अध्यक्ष राकेश राजपूत ऋषिपाल चौहान चंदन चौहान भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी मंडल अध्यक्ष अरुण भैया हीरा सिंह बिष्ट दीपांशु विद्यार्थी अनिरुद्ध भाटी उज्ज्वल पंडित विमल कुमार नितिन चौहान कृष्ण बजाज राधे कृष्णा शर्मा प्रदीप कालरा सनी पवार योगेश चौहान सरदार निर्मल सिंह रंजना चतुर्वेदी गोमती मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory