• Thu. Nov 21st, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

नवरात्रि नवम् दिवस देवी भागवत कथा

Bystaruknews

Apr 17, 2024


नवरात्रि नवम् दिवस देवी भागवत कथा

हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के तत्वाधान में जिला कारागार रोशनाबाद जेल हरिद्वार में श्रीमद् देवी भागवत कथा के नवम् दिवस कथा व्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री जी ने यज्ञ की महिमा का श्रवण करते हुए बताया प्रदीप व्यक्ति को देवी देवताओं की प्रसन्नता के लिए यज्ञ करना चाहिए जब समस्त देवता भूख से व्याकुल होकर ब्रह्मा जी के पास जाकर के प्रार्थना कर कहते हुए ब्रह्मा जी को बताते है पृथ्वी पर जितनी भी पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान हो रहे हैं उससे हमारी तृप्ति नहीं हो पा रही है देवताओं की बात सुन ब्रह्मा जी ने एक कन्या को उत्पन्न किया जिस कन्या का नाम स्वाहा रखा उसे कन्या का विवाह यज्ञनारायण के साथ किया और कहा कि आज से जो भी यज्ञ होंगे यज्ञ में आहुति देते समय जिस देवता का नाम लेकर के स्वाहा कहा जाएगा वह आहुति जिस देवता का नाम लेकर के दी जाएगी उस देवता तक पहुंचेगी शास्त्री जी ने बताया तब से यज्ञ के माध्यम से जो आहुति दी जाती है देवताओं तक पहुंचती है देवताओं को बल मिलता है उसे बल से देवी देवता मनुष्यों की मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर रोशनाबाद जेल में चल रही कथा के नवम् दिवस यज्ञ करते हुए सभी ने पूर्णाहुति अर्पण की एवं कथा को विश्राम दिया इस अवसर पर जेल अधीक्षक मनोज आर्य जी ने भी श्री अखंड परशुराम अखाड़ा एवं व्यास पीठ का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा श्रीमद् देवी भागवत के माध्यम से बंदियों के जीवन में परिवर्तन आया है एवं जेल में भक्ति का संचार हुआ है बंदियों के जीवन परिवर्तन के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन जेल में होते रहने चाहिए श्रीखंड परशुराम अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक जी ने संकल्प लिया है जब भी जेल प्रशासन मुझे ऐसे कार्यक्रम करने की अनुमति देगा अखाड़े के द्वारा राम कथा भागवत कथा देवी भागवत कथा एवं शिव पुराण कथा का आयोजन समय-समय पर बंदियों की आत्म कल्याण के लिए कराया जाएगा इस पावन कार्य के लिए प्रत्येक समाज से भी संस्थाओं को आगे बढ़-चला करके भाग लेना चाहिए इस अवसर पर स्वामी श्री रूद्रानंद सरस्वती,डॉक्टर राकेश गैरोला, श्रीमती भावना आर्य, प्यारे लाल आर्य, सोनी आर्य,सविता गैरोला,कुंवर पाल सिंह,दीनदयाल, सोहन सिंह,विकास चंद्र,दीपक लाखेड़ा,हर्ष पंडित,विष्णु गौड, रुद्राक्ष भट्ट,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory