कांग्रेस प्रत्याशी ने चार विधानसभाओं में किया चुनाव कार्यालयों का उदघाटन
हरिद्वार।
लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र जमा करने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अब क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर दिया है। इसी क्रम में हरिद्वार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत ने आज हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में चार विानसभा में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमें डोईवाला ऋषिकेश रुडकी और मंगलौर के चुनाव कार्यालय पर ढोल बाजों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा जनसामान्य के जमीनी मुद्दों से ध्यान भटका कर केवल झूठे आश्वासन, जातीय मतभेद, भ्रष्टाचार के झूठे मुकदमे दर्शाकर विगत दस वर्षो से विपक्ष को डरा धमकाकर शासन करती आई है। उन्होंने कहा कि आज सबसे बडी आवश्यकता युवाओं को रोजगार देने और महिलाओं व गरीबों को अपने घर की रसोई चलाने के लिए महंगाई पर रोक लगाना जरूरी है लेकिन इस दिशा में सरकार युवाओं को केवल लॉलीपॉप देती आ रही है। जब विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री के प्रतिवर्ष दो करोड युवाओं को रोजगार देने जैसे सवाल उठाते है तो उन्हें या तो ईडी और सीबीआई से धमकाया जाता है या उन्हे जेल भेज दिया जाता है। आम जनता इस बात को भली पूर्वक जान चुकी है कि भाजपा अब केवल तानाशाही का राज कर रही है। इस अवसर पर कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने जनता जनार्दन को आश्वस्त किया कि उनके साथ न केवल जनता का प्यार है बल्कि अपने पिता के लंबे राजनैतिक अनुभव का लाभ लेकर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष रूडकी राजेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन,गौरव चौधरी, मनोज नौटियाल, राजपाल खरोला, राकेश, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।