हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नामांकन से पहले किया गंगा का पूजन
बीजेपी से हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की पूजा अर्चना की त्रिवेंद्र सिंह रावत आज रोशनाबाद में अपना नामांकन करेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 22 मार्च को ऑनलाइन नामांकन भरा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की बात कही थी नामांकन में त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ भाजपा कुछ विधायक और कार्य करता शामिल होगे
त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि मां गंगा का आशीर्वाद लेकर आज में फिजिकल नामांकन सादगी के साथ भरने जा रहा हूं नामांकन में पार्टी के कुछ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि यह लड़ाई लोकतांत्रिक है और इसमें सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन भारतीय जनता पार्टी विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है एक विचारधारा देश की मिट्टी से निकली हुई है और दूसरी विचारधारा पश्चिम से निकली और उसके संस्थापक अंग्रेज थे 4 जून को पता लग जाएगा कौन दीपावली और होली मनाएगा तिरुवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि मैदान में कोई रावत नहीं है मैदान में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस है