केंद्रीय उत्तर पूर्वी क्षेत्र सहयोग विकास मंत्री बी एल वर्मा नें क्या बोला हिमाचल प्रदेश सरकार के बारे में सुनिए इस वीडियो में
केंद्रीय उत्तर पूर्वी क्षेत्र सहयोग विकास मंत्री बी एल वर्मा नें क्या बोला हिमाचल प्रदेश सरकार के बारे में सुनिए इस वीडियो में
)। केंद्रीय उत्तर पूर्वी क्षेत्र सहयोग विकास मंत्री बी एल वर्मा नें बड़ा बयान देते हुऐ दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश मे कांग्रेस सरकार जल्द ही गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल मे कांग्रेस की सुक्खा सरकार अंतरकलह से जूझ रही है। इसी अंदरूनी लड़ाई कि वजह से कांग्रेस कि सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पायेगी. केंद्रीय मंत्री नें राहुल गाँधी पर भी बोलते हुऐ कहा कि राहुल के कारनामो नें यूपी मे कांग्रेस को साफ कर दिया है और अब इन चुनाव के बाद देश भर से भी कांग्रेस साफ हो जाएगी.
केंद्रीय उत्तर पूर्वी क्षेत्र सहयोग विकास मंत्री बी एल वर्मा शनिवार को हरिद्वार मे थे। हरिद्वार मे उन्होंने योग गुरूजी रामदेव की पतंजलि मे आयोजित साहकरीता सम्मलेन मे भाग लिया. सम्मलेन के बाद पत्रकारों से बात करते हुऐ केंद्रीय मंत्री नें हिमाचल प्रदेश मे कांग्रेस के विधानसभा स्पीकार द्वारा निष्काषित 6 विधायकों के उत्तराखंड के एक होटल मे होने के बारे मे पूछे गये एक सवाल पर कहा कि निष्कासित विधायकों का मामला सुप्रीम कोर्ट मे है और भाजपा कोर्ट के निर्णय का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कि सुक्खा सरकार अंदरूनी कल्हो से जूझ रही है और अपनी इसी अंरूनी लड़ाई कि वज़ह से कांग्रेस सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पायेगी और उम्मीद है कि सरकार जल्द गिर जाएगी.
केंद्रीय मंत्री वर्मा नें कहा कि यूपी से कांग्रेस पहले से ही साफ थी अब राहुल गाँधी के कारनामो से देश भर से भी कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो जाएगी. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुऐ समझकाड़ी पार्टी को परिवारवादी पार्टी बताया और कहा कि अखिलेश एस बार चुनाव मे अपनी पार्टी का खाता भी नहीं खोल पाएंगे और समाजवादी कि जगह वह समाप्तवादी पार्टी बनकर रह जाएगी.
केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा नें किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताते हुऐ कहा कि 2013-14 मे किसानो का बजट केवल 21 हजार 900 करोड़ था जिसे पीएम मोदी नें बढाकर एक लाख 25 हजार किया है जिससे आज किसान खुशहाल हो रहा है और उसकी आय लगातार बढ़ रही है. मगर कुछ राजनितिक दल किसानो कि आड़ लेकर सरकार को बदनाम करने कि कोशिश कर रहे है जिसमे वह कभी सफल नहीं होंगे.