रागुरु बाबा रामदेव ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी से भी मुलाकात की
– देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हरिद्वार में छह दिसंबर को पतंजलि गुरुकुलम का उद्घाटन करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई वीआईपी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। आज योग गुरु स्वामी रामदेव ने खुद कनखल क्षेत्र में घर घर जाकर स्थानीय लोगों को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। वही जो गुरु बाबा रामदेव ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज से उनके अखाड़े महानिर्वाणी अखाड़ में पहुंचे और उनसे मुलाका मुलाकात की स्वामी रामदेव ने बताया कि उनके द्वारा हरिद्वार में ढाई सौ करोड़ की लागत से देश का सर्वश्रेष्ठ गुरुकुलम बनाया है। गुरुकुलम के उद्घाटन को संस्कृति महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में करीब पचास हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे और इसलिए ही उन्होंने खुद अपनी कर्मभूमि कनखल से लोगों को निमंत्रण देने की शुरुआत की है।