आज जिला महानगर कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान दिवस पर सुभाष घाट स्थित कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि 26 नवम्बर 1949 को भारत के संविधान को 2वर्ष 11माह 18 दिन के मंथन उपरांत अपनाया गया जो हमें समानता का अधिकार और आजादी से जीने का अधिकार देता है,
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर और वरिष्ठ नेता ओ.पी.चौहान ने कहा कि संविधान दिवस के दिन हम यह संकल्प लें कि जो समाज में समानता, महिलाओं को अधिकार संविधान में मिले हैं हम उनके लिए आखिरी दम तक लड़ने का काम करेंगे ,
वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा संतोष चौहान ने कहा कि संविधान हमें मौलिक अधिकार के साथ साथ बोलने की आजादी देता है जिसे हम विरासत के रूप में संजोकर रखने का संकल्प लेते हैं,
महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा ने कहा महिलाओं को मताधिकार और शिक्षा का अधिकार संविधान से प्रदत्त हुआ है,
युवा नेता वरुण बालियान और नितिन तेश्वर ने कहा कि संविधान हमें समाज में जीने के समान अधिकार के साथ ही शोषित,पीड़ित, कमजोर वर्गों को समान अधिकार का अवसर देता है,
ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल और श्रमिक नेता वीरेंद्र श्रमिक ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मजबूत करना है जिससे पब्लिक सेक्टर को बचाया जा सके श्रमिकों के हितों को बचाया जा सके तभी सही मायने में संविधान सुरक्षित रहेगा,
गोष्ठी में मुख्य रूप से कैलाश प्रधान, पार्षद सुहैल कुरैशी,यूथ कांग्रेस जिला महसचिव शुभम जोशी,रिषभ वशिष्ठ, राकेश गुप्ता, बिंदेश गुप्ता, नितिन यादव,ओम मलिक ,शशि झा,बिंदु शर्मा,सुमन अग्रवाल,सईदा, प्रीति कश्यप, इरफान,ऋषभ अरोड़ा,सोनू शर्मा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।