• Sat. May 10th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

गंगानगर के “हनुमंतपुरम विकास मंच”का सर्वसम्मति से सातवीं बार के के सचदेवा को अध्यक्ष चुना गया

Bystaruknews

Nov 25, 2023

गंगानगर के “हनुमंतपुरम विकास मंच”का सर्वसम्मति से सातवीं बार के के सचदेवा को अध्यक्ष चुना गया

ऋषिकेश, गंगानगर के “हनुमंतपुरम विकास मंच”का सर्वसम्मति से सातवीं बार के के सचदेवा को अध्यक्ष चुना गया है ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष के के सचदेवा ने कहा मंच विकास, सामाजिक, सांस्कृतिक, सुरक्षा, पारस्परिक सोहार्दृ, धार्मिक एवं पर्यावरण के प्रति संकल्पबद्ध है ।
उल्लेखनीय है कि मंच का गठन जनवरी 2011 में किया गया था। जिसमें के के सचदेवा को अध्यक्ष चुना गया था जो पुनः सातवीं बार अध्यक्ष चुने गए हैं ।

मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा ने बताया कि शीघ्र ही मंच के संरक्षक, पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी एवं नये सदस्यों का चयन किया जाएगा । उन्होंने बैठक में विगत वर्षों के अनेकों कार्यक्रमों की जानकारी से भी अवगत कराया। मंच के कोषाध्यक्ष हरीश गुलाटी ने मंच के आय व्यय लेखा जोखा प्रस्तुत किया । बैठक में विभिन्न मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष के के सचदेवा व संचालन सचिव जितेंद्र रावत ने किया ।
बैठक में पूर्व सभासद बृजपाल राणा, पी डी बिजलवान, अतुल गुप्ता, राम रतन शर्मा, चंद्रभान आसूजा, योगेश ब्रेजा, हरीश गुलाटी, जितेंद्र रावत, सागर अरोड़ा, राजेश सूद, सौरभ कालड़ा, प्रदीप बक्शी, राजेंद्र भोला, संजय खरबंदा, लिखवार सिंह नेगी, अरुण चावला, मकान सिंह नेगी, विक्रांत अरोरा, साहिल ग्रोवर, संजीव कालड़ा, कमल असवाल, भास्कर कुलियाल, राजेंद्र सिंह किरसाली व तमाम सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory