हाथी ने साइकिल सवार पर किया हमला लोगों से की वन विभाग ने अपील देखिए इस वीडियो में

हरिद्वार में जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला लगातार जारी है खासतौर से हरिद्वार के मिस्सरपुर इलाके में बड़ी संख्या में जंगली जानवर आए दिन आ रहे हैं पिछले कुछ समय से हाथियों का झुंड क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाए हुए हालांकि अभी तक हाथी ने किसी पर हमला नहीं किया था मगर अब यह हाथी भी उग्र होते हुए दिखाई दे रहे हैं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हाथी एक साइकिल सवार पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है हाथी की चपेट से तो साइकिल सवार बच गया मगर हाथी के हमले से घबरा कर साइकिल सवार सड़क पर जा गिरा और उठ भी नहीं सका गनीमत रही कि हाथी ने उसकी तरफ देखा तो मगर उसके बाद हाथी सीधा चला गया अन्यथा कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी हमलावर अकेला हाथी नहीं था इसके साथ एक बच्चा और दो अन्य हाथी भी झुंड में शामिल थे।
हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह मिस्सरपुर क्षेत्र का वीडियो कल का है और जब यह साइकिल सवार सड़क पार कर रहा था तो इसको रोकने का प्रयास भी किया गया मगर वह तेजी से साइकिल लेकर निकलने लगा और हाथी को अपनी और आता हुआ देखकर हड़बड़ा कर सड़क पर गिरकर घायल हो गया है इस व्यक्ति के बारे में जानकारी की जा रही है और पता लगने पर इसको उचित मुआवजा देने की प्रक्रिया को अमल में लाई जाएगी इनका कहना है की हाथियों और जंगली जानवरों की सक्रियता के चलते क्षेत्र में पहले से वनकर्मी तैनात है मगर अब गस्त और बढ़ाई जा रही है।