छठ महापर्व आज डूबते हुए सूर्य को जल देकर लोक पर्व छठ पूजा का समापन भी हो गया

धर्मनगरी हरिद्वार के विभिन्न घाटों पर नहया खाय से शुरू हुआ

छठ महापर्व आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ दिया। कल सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ देखर 36 घंटे के लगातार व्रत का पारण व्रती महिलाएं अपना व्रत खोलेंगी।

छठ पर्व के मौके पर तीर्थ नगरी हरिद्वार के सभी घाटों पर पूर्वांचल के लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती हैं। छठ पूजा बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाई जाती है।

इस अवसर पर महिलाओं का कहना है कि पूजा पुत्र प्राप्ति के साथ पति की लंबी आयु और परिवार सुख शांति के लिए की जाती है। और इस बार वर्ल्ड कप और छठ एक साथ पढ़ रही है
इसीलिए हमने छठी मैया और गंगा मैया से यही कामना की है कि भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीत जाए और छठ पर्व का एक अलग ही महत्व है इस पर्व को पूर्वांचल के लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं प्रेम नगरी हरिद्वार में सभी घाटों पर आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ दिया गया और कल सुबह उठते हुए सूर्य को अर्घ देकर यह व्रत खोला जाएगा।निर्मला तिवारी, ललिता मिश्रा, कमलेश्वर मिश्रा, मनीष रंजन, मयंक रंजन, प्रीति मंजेरी, विकास तिवारी, पीहू, आनंदमयी, रानी चौबे, रीना ठाकुर, शुधा शुक्ला, सालिनी मिश्रा, सीटू मिश्रा, अंकिता चौबे, प्रेरणा दीवान, तेजस्वी त्रिपाठ,ऋषभ प्रीति इस अवसर पर कमलेश्वर मिश्र जी ललिता मिश्रा निर्मला त्रिपाठी आशा ऊषा अंजनी प्रिंस सुनील पांडेय ब्रह्ह्माशंकर चौबे अनित मिश्रा राहुल वर्मा रवि गौरव प्रत्यूष सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे