• Fri. Jul 4th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

धर्मानगर हरिद्वार में छठ की धूम आस्था के महापर्व छठ की धूम धर्म नगरी हरिद्वार में भी देखने को मिल रही है 3 दिन चलने

Bystaruknews

Nov 18, 2023

धर्मानगर हरिद्वार में छठ की धूम आस्था के महापर्व छठ की धूम

धर्म नगरी हरिद्वार में भी देखने को मिल रही है 3 दिन चलने वाले इस व्रत को बड़ी संख्या में लोग मना रहे हैं

खाए नहाए के बाद आज दिन भर व्रत रखकर शाम को खीर रोटी खाकर महिलाओं ने उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया कल निर्जला व्रत को रखकर परसों को सूर्य को अरग देकर इस व्रत को खोला जाएगा

धर्मनगर हरिद्वार में इस पर्व को पहले कम संख्या में लोग मनाया करते थे मगर धीरे-धीरे अब हरिद्वार में भी बड़ी संख्या में इस पर्व को लोग मना रहे हैं साथ ही युवा वर्ग भी बड़ी संख्या में इसमें भागीदार हो रहा है निर्मला तिवारी, ललिता मिश्रा, कमलेश्वर मिश्रा, मनीष रंजन, मयंक रंजन, प्रीति मंजेरी, विकास तिवारी, पीहू, आनंदमयी, रानी चौबे, रीना ठाकुर, शुधा शुक्ला, सालिनी मिश्रा, सीटू मिश्रा, अंकिता चौबे, प्रेरणा दीवान, तेजस्वी त्रिपाठ,ऋषभ अपार्टमेंटपुरषोत्तम विहार कनखल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory