• Thu. Oct 16th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुँची मेयर अनिता शर्मा, शिलापट्ट पर नाम अंकित न होने के कारण जताया विरोध

Bystaruknews

Nov 17, 2023

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुँची मेयर अनिता शर्मा, शिलापट्ट पर नाम अंकित न होने के कारण जताया विरोध

जगजीतपुर स्थित नगर निगम की भूमि पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने गई मेयर अनिता शर्मा ने शिलापट्ट पर अपना नाम नहीं अंकित होने पर विरोध जताया। आज राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आर एस राना और मेयर अनिता शर्मा पार्षदों के साथ निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उनकी नजर वहां लगे शिलापट्ट पर गई। जिस पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, विधायक, राज्यपाल और अधिकारियों के नाम अंकित थे। शिलापट्ट पर मेयर का नाम न होने पर मेयर और पार्षदों ने विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान मेयर अनिता शर्मा ने शिलापट्ट को तोड़ने की कोशिश की लेकिन शिलापट्ट टूटा नहीं। मेयर ने प्रिंसिपल को स्पष्ट कहा कि दो दिन में शिलापट्ट पर उनका नाम अंकित किया जाए नहीं तो इसे तोड़ा जाएगा। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि भूमि नगर निगम द्वारा मुफ्त में दी गई और निगम के किसी अधिकारी, पार्षद या मेयर का नाम तक मौजूदा सरकार ने नहीं लिखा। यह बहुत निंदनीय है। इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद मेहरबान खान, पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, तासीन् अंसारी, सुमित भाटिया, वसीम सलमानी, सुनील कुमार, हरद्वारी लाल, बृजमोहन बड़थ्वाल, सुरेंद्र सैनी, आकाश बिरला, अनिल चौधरी, शुभम अग्रवाल, जगदीप असवाल, अजय नौटियाल, सरफराज गौड़, राजकुमार ठाकुर, सतेंद्र वशिष्ठ आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory