
गत वर्षो की भाती इस वर्ष भी मां गंगा सफाई अभियान के सकल्प को जारी रखते हुए एक्मस प्रबंधन के नेतृत्व में कंपनी कर्मचारियों ने गंगा सफाई के महा अभियान का शुभारंभ किया।

एकमस के प्रबंध निदेशक संदीप जैन ने कहा कि गंगा से हमारी आस्था जुडी हुई है। हम मां गंगा को सदैव स्वच्छ ,निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। हमारे प्राचीन ग्रंथो में नदियों को मां का स्वरूप माना गया है ।वह इसलिए कि कोई भी व्यक्ति नदियों के प्रवाह और उसकी स्वच्छता पर कुदृष्टि ना डालें ।नदियो की स्वच्छता की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है ।यहां तक कि हमारे संविधान के मूल करते हुए भी स्पष्ट बताया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने पर्यावरण की रक्षा तथा संवर्धन के लिए प्रयास करें ।जिसमें प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है । कहा कि मां गंगा ।लोगों के दिल में बसती है । सर्वविदीत है कि मां गंगा से लोगों का यह लगाव प्राचीन काल से ही रहा है। सदेव से ही गंगा सभी नदियों का प्रतिनिधित्व करती रही है ।वह मां गंगा की पूर्ण सफाई होने तक हम इस अभियान में अपना सहयोग जारी रखेंगे तथा साथ ही गंगा में कूड़ा कचरा व प्लास्टिक का प्रयोग न करने और गंदगी न फैलाने के लिए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे ।समाज सेविका अर्चना जैन ने कहा कि मां गंगा संस्कृती और आध्यात्मिक महत्व रखने वाली देश की सबसे पवित्र नदी है गंगा मोक्षदायिनी ही नहीं करोड़ों लोगों की जीवनदायनी भी है ।हम पतित पावन पावनी मां गंगा को स्वच्छ ,निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसमें भारी संख्या में कंपनी कर्मचारियों द्वारा अग्रसेन ब मालवीय घाट की सफाई की । क्योंकि दोनो घाट ही एकमस द्वारा निर्मित किए गए घाट है । सफाई अभियान के दौरान एकत्र कचरा उठाने के लिए कंपनी ने अपने संसाधनों से ट्रैक्टर ट्रालियों ,जेसीबी आदि का उपयोग किया गया। इस वर्ष गंगा सफाई अभियान के लिए दैनिक मजदूर की भी सहायता ली गई ।मालवीय घाट से अग्रसेन घाट तक लगभग 2.7 किलोमीटर सफाई अभियान चलाया जाएगा।इस अवसर पर एकमस के अधिकारी केडी शर्मा , समंदर सिंह धाकड़, सुदामा प्रसाद ,अनूप डूकलान, सुनील सिंघल ,राजेश चौहान, अर्जुन कटायत पारुल केसवानी ,ओमकार कालिया ,अनिल शर्मा, पप्पू चौधरी ,पीयूष हरबोला ,मेघा ,संतोष ,विशाल गुप्ता ,ओम जी ,अजीत शर्मा , प्रिया केसवानी, गौरव चौहान, हर्षदीप ,सुमित बोहरा ,गौरव ,विकास ठाकुर, जितेंद्र शर्मा ,कैलाश शिवानी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।