राहुल गांधी का तीन दिवसीय केदारनाथ दौरा । उनके दौरे पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने सवाल खड़े
राहुल गांधी का तीन दिवसीय केदारनाथ दौरा शुरू हो रहा है। बिना किसी लाव लश्कर के वे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीपैड से केदारनाथ जायेंगे। उनके दौरे पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने सवाल खड़े किए हैं.. हरिद्वार में एक कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा है कि जो राम को नहीं मानते…उनका कभी कोई भला होने वाला नहीं है.. केवल दिखावे के लिए यह धार्मिक यात्राएं होती हैं। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी पिछले एक साल से यात्राएं कर रहे हैं… लेकिन उनके प्रवक्ता भगवान राम और सनातन का विरोध करते हैं.. ऐसे में केवल चुनाव से पहले यह दिखावे की धार्मिक यात्राएं हैं.. अखाड़ा प्रसाद अध्यक्ष का कहना है कि विश्व भर के करोड़ों सनातनियों का विश्वास भगवान राम में हैं और भगवान राम का मंदिर पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने बनवाया है.. इसलिए हिंदू भाजपा के साथ हैं।