• Wed. Jul 2nd, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

एस०एम०जे०एन पी०जी महाविधालय हरिद्वार के बाहर सभी छात्र छात्राओं ने किया धरना प्रदर्शन छात्र छात्राओं की माँग यागिक वर्मा

Bystaruknews

Nov 4, 2023

एस०एम०जे०एन पी०जी महाविधालय हरिद्वार के बाहर सभी छात्र छात्राओं ने किया धरना प्रदर्शन छात्र छात्राओं की माँग यागिक वर्मा


एस०एम०जे०एन पी०जी महाविधालय हरिद्वार के बाहर सभी छात्र छात्राओं ने किया धरना प्रदर्शन छात्र छात्राओं की माँग छात्र संघ चुनाव व समस्त महाविद्यालय की अस्थाई कक्षाओं को स्थाई कराने हेतु हैं । सभी छात्र छात्राओं का कहना है कि हमारे कॉलेज मैं वर्ष 2018 से
वर्तमान तक कोई छात्र संघ चुनाव नहीं कराये गये हैं जो की हमारे महाविद्यालय के लिए बहुत ज़रूरी है जिसका ज्ञापन हमने अपने प्राचार्य को कई बार दिया हैं उसका हमें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला हैं व छात्र छात्राओं का धरना प्रदर्शन रोकने के लिए हमारे कॉलेज परिसर ने समस्त कक्षाएँ ऑनलाइन कर दी गई हैं जिससे छात्र छात्राएँ धरना प्रदर्शन न कर सके छात्र छात्राओं का कहना है की प्राचार्य का यह अन्याय हम नहीं सहेंगे व अपने धरने प्रदर्शन को जारी रखेंगे। उत्सव आनंद,दीपांशु बालियान,साहिद अहमद,यागिक वर्मा,केतन त्यागी आदि धरने में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory