• Wed. Jul 2nd, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

दीपावली के त्योहार से पहले स्वास्थ्य विभाग कर रहा है छापेमारी जारीएमएन जोशी, और दिलीप जैन जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी

Bystaruknews

Nov 3, 2023

दीपावली के त्योहार से पहले स्वास्थ्य विभाग कर रहा है छापेमारी जारीएमएन जोशी, और दिलीप जैन जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी

तीर्थ नगरी हरिद्वार में त्योहारी सीजन में पनीर और मावे की मांग बढ़ने पर मिलावट खोरी का धंधा जोरों पर चल रहा है। हरिद्वार में आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चार कुंतल नकली पनीर पकड़ा। लक्सर से देहरादून नकली पनीर ले जाए जाने की सूचना पर विभागीय अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई की। जगजीतपुर पुलिस चौकी के पास सुबह करीब 4 बजे पनीर ले जा रही गाड़ी को रोका गया और ड्राइवर से पूछताछ की तो ड्राइवर माल का बिल नहीं दिखा सका। जिसके टीम ने जांच लैब भेजने के लिए पनीर के सैंपल लिए और 4 कुंतल पनीर को गड्ढे में दबाकर नष्ट कर दिया। आपको बता दें की दिवाली के मौके पर बाजार में नकली पनीर और मावे का कारोबार कई गुना बढ़ जाता है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी का कहना है कि मिलावट खोरी और सब स्टैंडर्ड खाद्य पदार्थ के खिलाफ लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से माल हरिद्वार और उत्तराखंड के दूसरे जिलों में पहुंचता है उसको लेकर भी खास सतर्कता बढ़ती जा रही है।

  • एमएन जोशी, और दिलीप जैन जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी की की टीम ने कार्रवाई की

मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory