भगत सिंह कोश्यारी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर किया कटाक्ष
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को पूरे देश में एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है क्योंकि सरदार वल्लभभाई पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया था सरदार वल्लभभाई जयंती पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चिंतन मनन प्रदेश की उन्नति के लिए करना चाहिए ना कि सीबीआई ईडी जांच पर
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाने की अपील करी आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है पूरा विश्व भारत का लोहा मान रहा है हमें आज एकता की बहुत जरूरत है भारत को एकता से जोड़ने का जो कार्य सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया था उसके लिए हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीबीआई द्वारा अस्पताल में दिए गए नोटिस पर बीजेपी की राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना सटे हुए चिंतन मनन करने की बात कही थी इसको लेकर भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि हमारा चिंतन मनन ईडी सीबीआई इंटेलिजेंट पर नहीं है हमारा चिंतन मनन प्रदेश की उन्नति पर है उत्तराखंड राज्य बनने के बाद कांग्रेस को इसपर चिंतन मनन करना चाहिए था भगत सिंह कोश्यारी का कहना है कि में काफी समय से उत्तराखंड में घूम रहा हूं और मुझे देखने में मिला है कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से हम जल्द ही आत्मनिर्भर बनेंगेवही हरिद्वार जेल में देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई है। हरिद्वार के जिला कारागार में भी एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण करने के बाद भगत सिंह कोशायरी ने मंच से कैदियों को संबोधित करते हुए आध्यात्मिक और नैतिक जीवन जीने की सलाह दी। वहीं कोश्यारी ने जेल में शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन भी किया। भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की सभी रियासतों को एक कर एक सूत्र में पिरोया था वहीं जो जम्मू कश्मीर राज्य अलग रह गया था उसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब पूरी तरह भारत में मिला दिया है। इस कार्यक्रम में हरिद्वार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या के अलावा भाजपा के तीन नेता कार्यक्रम में मौजूद थे