• Sat. Sep 14th, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती) के उपलक्ष्य में एकता दौड एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ आयोजन का कार्यक्रम।

Bystaruknews

Oct 31, 2023

राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती) के उपलक्ष्य में एकता दौड एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ आयोजन का कार्यक्रम।
ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद कॉलेज के परिसर निदेशक डा0 डी0सी0 सिंह ने सभी विभागाध्यक्ष,संकाय सदस्य, अधिकारी,कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। परिसर निदेशक डा0 डी0सी0 सिंह ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सब राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करते हुए अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का प्रयत्न करेंगे तथा अपने देश की एकता भावना से सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनायंगें। हम सभी अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करते हैं। कार्यक्रम के संयोजक शरीर रचना विभागाध्यक्ष डा0 नरेश चौधरी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को राष्ट्रीय आंदोलन से लेकर आजादी के बाद भी भुलाया नहीं जा सकता, जब भारत आजाद हुआ तब देश में सैकड़ों छोटी बड़ी रियासतें थीं , कुछ रियासतें भारत में शामिल होने के खिलाफ थीं लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी शानदार नेतृत्व क्षमता से इन रियासतों का भारतीय संघ में मिलाया और देश की अन्य विभाजन को रोका। डा0 नरेश चौधरी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को ही भारत के भौगोलिक एवं राजनीतिक एकीकरण करने का श्रेय दिया जाता है, इसीलिए सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल एक मजबूत, अडिग और दृढ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे इसलिए उन्हें लौह पुरुष भी कहा जाता है। डा0 नरेश चौधरी ने कहा कि हम सभी जो भी अपने दायित्व निर्वहन कर रहे हैं उन सभी में वल्लभ भाई पटेल को प्रेरणास्रोत मानते हुए उनके दिये आदर्शों पर चलने का भरसक प्रयास करना चाहिए तभी ऐसे महान पुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। शपथ के बाद ऋषिकुल परिसर से मालवीय चौक,पुराना रानीपुर मोड,चन्द्राचार्य चैक होते हुए वापस ऋषिकुल परिसर तक राष्ट्रीय एकता दौड भी आयोजित की गयी। जिसमें विशेषकर डा0 ओ0पी0 सिंह, डा0 खेम चन्द शर्मा, डा0 के0के0शर्मा, डा0 विशाल वर्मा,डा0 सीमा जोशी, डा0 संजय सिंह, डा0 यादवेन्द्र यादव, डा0 पारूल शर्मा, डा0 हेमप्रकाश, डा0 प्रवेश कुमार, डा0 विमल कुमार, डा0 संजय गुप्ता, डा0 शुचि मित्रा, डा0 शोभित कुमार, अरविन्द शर्मा,मंजु पाण्डेय, सुदामा जोशी, अशोक चन्द्र,अनिल सिंह नेगी,अमित सिंह, रवि शंकर आदि कर्मचारी एवं सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory