
किसान सम्मान यात्रा निकाली पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में
आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए राजनीतिक दलों और नेताओं ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी इन दिनों हरिद्वार लोकसभा सीट पर खासे सक्रिय हो चले हैं। मानसून सीजन में आपदा के चलते किसानों को हुए नुकसान का मुद्दा उठा कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल आर्य ने हरिद्वार जनपद में सीमांत क्षेत्र नारसन बॉर्डर से रुड़की तक किसान सम्मान यात्रा निकाली। किसान सम्मान यात्रा में हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए। हरीश रावत का कहना है कि किसानों के साथ केंद्र और राज्य सरकार ने धोखा किया है क्योंकि सरकारों की घोषणा के बावजूद किसानों को बीती आपदा में सबकुछ गंवाने के बाद कुछ नही मिला। सबसे ज्यादा बुरा हाल गन्ना किसानों का है .. क्योंकि गन्ना मूल्य कम होने के कारण किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं उधर ना तो किसानों के बिजली के बिल माफ किए गए और ना ही किसान ऋण पर ब्याज। हरीश रावत ने एलान किया कि अगर सरकार नहीं चेती तो वे इसी तरह से कई जगह किसान सम्मान यात्रा निकलते रहेंगे। इस मौके पर सड़कों पर ट्रैक्टरों की लंबी कतारें देखने को मिली जिससे कई जगह लोगों को जाम से जूझना पड़ा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य विधायक अनूप रावत मनीष कर्णवाल रवि बहादुर महानगर अध्यक्ष हरिद्वार सतपाल ब्रह्मचारी अमन गर्ग मुरली मनोहर अराफात आदित्य राणा राव वफ़ाक के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे