हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में चल रहे 13 करोड़ से सड़कों के निर्माण काम: यतीश्वरानंद
— लालढांग के चमरिया गांव में 2.25 किलोमीटर की दो सड़कों के निर्माण कार्य का किया उद्घाटन
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने लालढांग क्षेत्र के चमरिया गांव में दो सड़कें जिनकी लंबाई एक किमी और 1.25 किलोमीटर का उद्घाटन किया। दोनों जनसंपर्क मार्गों के बनने से ग्रामीणों को आवागमन में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में करीब 13 करोड़ की लागत के सड़कों के निर्माण कार्य इस समय चल रहे हैं।
शनिवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के ग्राम चमरिया में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत चमरिया से लेकर समस्तीपुर, कटेबड़ तक सीसी मार्ग का और राज्य योजना के अंतर्गत चमरिया गांव से डालूपुरी तक की इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने दोनों सड़कों के बनने से क्षेत्रवासियों को एक दूसरे गांव में आने जाने के साथ मुख्य सड़कों तक पहुंचने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के करीब 13 करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं। इसी के साथ लालढांग क्षेत्र में मॉडल डिग्री कॉलेज खोलकर बच्चों की शिक्षा की अलख जगाई। जल जीवन मिशन से प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों से खुश है।
जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए बहुत तेजी से काम हो रहे हैं।
इस मौके पर भाजपा की मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, प्रणव यादव, सरिता अमोली, ग्राम प्रधान देवेंद्र नेगी, सरदार चंचल सिंह, बलराम प्रधान, प्रशांत सैनी, बलवंत पंवार, उत्तम रावत, जितेंद्र पोखरियाल, पंकज चमोली, मंजू नेगी आदि शामिल हुए।
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में चल रहे 13 करोड़ से सड़कों के निर्माण काम: यतीश्वरानंद
