• Sun. Jul 6th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

पुलिस ने किया लूट का खुलासा जिसमें 5परुषों के साथएक महिला को भी किया गिरफ्तार  खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया

Bystaruknews

Feb 20, 2022

पुलिस ने किया लूट का खुलासा जिसमें 5परुषों के साथएक महिला को भी किया गिरफ्तार  खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया

2 माह से जनपद हरिद्वार के नगर क्षेत्र में भिन्न-भिन्न मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारियों को सिलसिलेवार निशाना बनाकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। लूट की घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेते हुए  पुलिस उपमहानिरीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा लूट की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर तथा प्रभारी निरीक्षक सी आई यू हरिद्वार के संयुक्त नेतृत्व में थाना रानीपुर तथा सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए मुखबिर तत्र एवं टेक्निकल सर्विलास का बेहतरीन उपयोग करते हुए दिनांक 19.02.2022 की रात्रि पत्री पुल तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक कार Datsun redi-go UP19 E 3459. एक मोटरसाइकिल पल्सर UP 17 D8833. एक बिना नबर की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर ल्स को घेक करते हुए मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मियों से सिलसिलेवार लूट करने वाले एक गिरोह के 5 पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है गिरफ्तार 5 अभियुक्तों के पास से पांच देसी समचे एवं 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं जिनसे शक्ति से पूछताछ करने पर इनके द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2022 की होली तिराहा सलेमपुर दिनांक 9.12.2021 को गढ़ मीरपुर जाने वाले रास्ते के पास मनी ट्रांसफर आक सेवा केंद्र के कर्मियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देना बताया गया तथा दिनांक 5 जनवरी 2022 को सेटको क्षेत्र मे देसी समर्थ से फायर कर एक मनी ट्रांसफर संचालक से बैग छीनने का प्रयास करना स्वीकार किया गया दिनांक 4 फरवरी 2022 को बहादराबाद थाना क्षेत्र से तमचे के बल पर मनी ट्रासफर ग्राहक सेवा के कर्मी को इस धमका कर पैसा एवं बैग छीनना बताया गया एवं दिनांक 8 फरवरी 2022 को रोहल्की क्षेत्र में एक बुलेट सवार इंडियन पैस कर्मी से बैग छीना गया था तथा दिनांक 30 जनवरी 2022 की शोभा कोतवाली नगर क्षेत्र में लूट की घटना अजाम देने की नियत से रोडवेज कर्मी को फायर कर घायल किया गया था पकड़े गए इस गिरोह के कब्जे से दिनांक 15 फरवरी 2022 को थाना रानीपुर क्षेत्र में होली तिराहे सलेमपुर के पास गौतम कम्युनिकेशन मनी ट्रांसफर केंद्र से की गई लूट इस घटना के ₹40000 बैग वाह कागजात बरामद हुए एवं मिन्न-भिन्न लूट की घटना में प्रयोग किए गए तमंचे एवं दो पहिया व चार पहिया वाहन बरामद हुए दिनांक 9 दिसंबर 2021 की घटना में लूटा गया मोबाइल एवं ₹15000 बरामद हुए तथा दिनांक 8 फरवरी 2022 को नहादराबाद की लूट की घटना में लूटा गया बैग पानी की बोतल एवं टिफन भी बरामद हुआ है दिनांक 4 फरवरी 2022 को बहादराबाद क्षेत्र में की गई लूट में लूटा गया मोबाइल बरामद हुए है उक्त क्रम में बताना है कि मोनू एवं पिकी रावली महदूद में एक किराए की बिल्डिंग में अगल बगल कमरों में किराए पर रहते हैं पिंकी की घड़ी की है तथा मोनू आईटीसी कंपनी में कॉन्ट्रेक्ट लेबर में है और आपस में इनकी अच्छी दोस्ती है मोनू एवं पिंकी लूट की घटना को अंजाम देने से पहले लूटे जाने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी जुटाते थे लूट की घटना करने से पहले योजना के अनुसार पिंकी ग्राहक बनकर मनी ट्रासफर ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मों का जायजा लेती थी कि उसके पास कितना कश है रेकी करते हुए मनी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कमी के आने जाने के रास्तों व कितना केस ले जाया जा रहा है इसकी पूरी जानकारी करके मोनू को बता दी थी फिर मोनू अपने व शामली जिले के साथियों को पूरी जानकारी देकर बुलाता था तब लूट की योजना बनाई जाती श्री मोनूच पिंकी के साथी लूट की वारदात करने आते समय अपना मोबाइल फोन बंद करके रखते थे और लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पिंकी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल का प्रयोग करते थे तथा लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बैकअप के रूप में पल्सर मोटरसाइकिल व्हाट डैटसन कार पीछे पीछे साथ

रहती थी मोटरसाइकिल में में मोनू व पिकी सवार रहते थे जो लूट के बाद भागने के राजस्थान तय करते थे लूट के बाद सभी साथी मोनू के कमरे में बंटवारा करते थे और बटवारे के बाद मुजफ्फरनगर तथा शामली के लोग निकल जाते थे तथा आसपास होटलों में रुकते थे लूट के पैसे से ही होटल का किराया बाधने करते निकालते ये इनके द्वारा की गई भिन्न-भिन्न लूट की घटनाओं से आए रुपयों से इनके द्वारा दिनांक 10 फरवरी से 13 फरवरी तक पनोल्टी मे मौज मस्ती के लिए 4 दिन का टूर बनाया गया था मोनू पूर्व में झिझाना थाने से आर्म्स एक्ट के मुकदमे में जेल जा चुका है विकास भी खाना खतौली से ट्रिपल मर्डर के केस में वर्ष 2019 में जेल जा चुका है अभियुक्तगण को न्यायालय पेश किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory