सीओ लक्सर मनोज ठाकुर बने अपर पुलिस अधीक्षक, एसएसपी अजय सिंह ने कंधों पर अशोक स्तंभ लगा कर दी बधाई

मनोज ठाकुर को राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किए जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई।
जिसके क्रम में आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा
सीओ से अपर पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर मनोज ठाकुर के कंधों पर अशोक स्तंभ लगाकर बधाई देते हुए अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।
2015 बैच के PPS अधिकारी मनोज ठाकुर वर्तमान में सीओ लक्सर हरिद्वार पद पर तैनात हैं इससे पहले जनपद नैनीताल, उत्तरकाशी,उधम सिंह नगर देहरादून व पुलिस मुख्यालय में भी अपनी सेवाये दे चुके हैं। 2020 में जनपद उधम सिंह नगर में तैनाती के दौरान मनोज ठाकुर को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जा चुका है।