• Thu. Sep 18th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

भारत के नवनिर्माण के लिए युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने की जरूरत: स्वामी यतीश्वरानंद

Bystaruknews

Aug 18, 2023

भारत के नवनिर्माण के लिए युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने की जरूरत: स्वामी यतीश्वरानंद


— नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की ओर से डोबनगर में आयोजित किया कार्यक्रम
हरिद्वार। नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आदर्श युवा समिति द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पंच प्रण एक युवा परिचय युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हरिद्वार के टिहरी डोबनगर के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने भारत के पंच प्रण:- विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एकजुटता एवं नागरिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई। इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि 2047 के भारत का निर्माण करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। प्रत्येक युवक और शारीरिक को मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए नियमित प्रयास करने की आवश्यकता है। योग को जीवन का अंग बनाना, नशे से दूर रहना व मोबाइल का संयमित प्रयोग किया जाए, जो लक्ष्य विद्यालय या शिक्षकों द्वारा दिए गए हैं, उन्हें समय बद्व तरीके से पूरा करें। यह आजादी बड़ी कुर्बानियों के बाद मिली है इसको संभाल कर रखना है। अपनी विरासत को पहचाना एवं उसको संभाल कर रखना है राष्ट्रीय एकता राष्ट्रीय एकता पर जोर दिया।
ब्लॉक प्रमुख आशा देवी के स्वागत किया एवं प्रत्येक युवा को कर्तव्य के प्रति संवेदनशील रहने की सलाह दी।
नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के धर्म सिंह रावत ने कार्यक्रम की अवधारणा के संबंध में जानकारी प्रदान करें। लखबीर सिंह अध्यक्ष आधार युवा समिति के द्वारा सभी अतिथियों को स्वागत किया एवं बताया कि कार्यक्रम युवाओं से सीधे संवाद करने एवं 2047 का भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिकाओं को पहचानना है। विकसित भारत के लिए प्रत्येक युवा को कार्य नीति बनानी होगी। उप ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, सुनीता राणा पंवार, महेश भट्ट जिला युवा कल्याण एवं खेल अधिकारी हरिद्वार, बालम सिंह नेगी, ग्राम प्रधान डोब नगर प्रसाद भागीरथी नगर सुनीता चौधरी ने भी युवाओं को संबोधित किया।
प्रधानाचार्य बलबीर सिंह रावत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पथरी ने युवाओं को जीवन अनुशासन एवं धर्म को अपनाकर सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। धर्मेंद्र चौहान प्रबंधक बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुर के नियंत्रण प्रयास करने की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती पूनम मिश्रा युवा कल्याण एवं खेल अधिकारी ने खेती के प्रति रुझान बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। आपने बताया कि मोबाइल में कंप्यूटर की अत्यधिक प्रयोग के कारण शारीरिक क्षमता प्रभावित हो रही है । मीरा रावत जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि तीज जैसी सामाजिक त्योहार हमें पर्यावरण के साथ जोड़ते हैं उपस्थित महिलाओं को बधाई दी। इस अवसर पर हाई स्कूल इंटर के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट के हाई स्कूल के आर्यन कश्यप नंदनी गौतम तथा इंटर के आशा व हर्षित कुमार को सम्मानित किया गया। साथ ही श्री देव इंटर कॉलेज पथरी के इंटर की मीनू व साजन सिंह और हाईस्कूल के मोनिका व प्रवीण मौर्य अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पथरी के हाई स्कूल के छात्र वंशिका साक्षी व इंटर के हिमानी को विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें म्यूजिकल चेयर में राखी लेमन रेस में वंशिका व प्राची मेहंदी प्रतियोगिता में महिमा व मुस्कान विजय रहे जिन्हें पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त समूह गान एवं एवं डांस आदि गतिविधियों का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में विनोद मिश्रा अमित यादव, बलवंत पवार, बालम नेगी, पार्वती देवी, नरेंद्र, खुशीराम, जगदीश रावत, दलवीर सिंह, एमडी प्रणामी, राकेश अरोड़ा, आशा डोभाल, कादंबरी, प्रतिमा भारद्वाज, पवन सैनी, विपिन कुमार राहुल रंजन अनुज, अंग्रेज सिंह, मोहसिन, रविंद्र कुमार, ज्योति मुस्कान, गरिमा पूजा सौरभ नीलम, रेखा, उमा रजनी, सुनीता, अनमोल, आशीष आदि सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर बलवंत कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कनिका एवं प्रियंका शर्मा के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory