आजादी की जश्न के बीच हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलताएक बार फिर बच्चा चोरी प्रकरण का हरिद्वार पुलिस ने किया सफल खुलासा24 घंटे के भीतर दिल्ली से अपहरणकर्ताओं से 7 माह के मासूम को क्या बरामद साथ ही एक महिला एक पुरुष को किया गिरफ्तार मामले का खुलासा एसएसपी अजय कुमार ने किया

कोतवाली नगर क्षेत्र के हर की पौड़ी के पास से एक बच्चा को लेकर फरार हो गए थे जिसमें नगरकोट वाली पुलिस ने एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर 24 घंटे में मामला का खुलासा कर दिया

आपको बता दें कि कल वादिनी मंजू पत्नी टुनटुन निवासी चण्डीघाट कोतवाली नगर अपने बच्चा शिवा उम्र 07 माह के साथ मथुरा पुडी वाले के पास भीख मांगने के लिये बैठी थी । जहां पर एक अज्ञात महिला द्वारा प्लान बना कर वादिनी को लालच देकर आटा लेने भेजा जैसे ही वादिनी आटा लेने गई उक्त महिला वहां से बच्चा लेकर फरार हो गई।
जिसके संबंध में कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार पर मु0अ0स0 549/23 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु अधिनस्थों को निर्देशित किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चेक कर आज अपहत्त बच्चा शिवा को आनंद विहार आईएसबीटी बस अड्डे दिल्ली से सकुशल बरामद करते हुए महिला अभियुक्ता सहित 02 आरोपियों को दबोचा गया।गिरफ्तार जिनकें नाम मतमन्ना खातून पत्नि राजेन्द्र कुमार राठौर नि0 अहिरन टोला थाना बेनीगंज जिला हरदोई उ0प्र0 23 वर्ष 2- राजेन्द्र कुमार राठौर पुत्र सियारा जिनके खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज न्यायालय में भेजा एसएसपी हरिद्वार की आदेश पर एक गठित पुलिस टीमगई थी जिन में-प्रभारी निरीक्षक श्रीमति भावना कैंन्थोला-निरीक्षक विजय सिंह (प्रभारी सीआईयू)-व0उ0नि0 मुकेश थलेडी-उनि0 पवन डिमरी(सीआईयूउ0नि0 प्रियंका भारद्वाज-उ0नि0 आन्नद मेहरा-हे0का0पदम सिहं (सीआईयू)-का0हरवीर (सीआईयू)का0 नरेन्द्र (सीआईयू)-का0 आन्नद टीम को एसएसपी ने इनाम देने की घोषणा की प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटीस्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी जूही मनवाल भी शामिल थी