• Wed. Dec 4th, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

बरेली से भारी मात्रा में स्मैक ला रहे दो युवक गिरफ्तार, एसएसपी एसटीएफ ने दी जानकारी

Bystaruknews

Aug 9, 2023

बरेली से भारी मात्रा में स्मैक ला रहे दो युवक गिरफ्तार, एसएसपी एसटीएफ ने दी जानकारी

  हरिद्वार – सादे कपड़ों में आई देहरादून एसटीएफ की टीम ने सात घंटे लक्सर रेलवे स्टेशन की सख्त निगरानी के बाद दो युवकों को 100 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ लिया। वे बरेली से हेरोइन लेकर लौट रहे थे। टीम पांच दिन से उन्हें ट्रैक कर रही थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

 देहरादून एसटीएफ को लक्सर के खड़ंजा निवासी शहजाद पुत्र शरीफ और कलियर थाने के शिवदासपुर तेलीवाला का जुबेर पुत्र आबिद हसन यूपी के बरेली से हेरोइन लेकर क्षेत्र में बेचते हैं। 5 दिन से एसटीएफ मोबाइल सर्विलांस से उनकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी। गत दिवस एसटीएफ को दोनो की लोकेशन एकसाथ पहले लक्सर और फिर बरेली में मिली। एसटीएफ को विश्वास हो गया कि युवक हीरोइन लेने बरेली गए हैं। इस पर एसटीएफ की एक टीम सादे कपड़े पहनकर लक्सर पहुंची और गोपनीय ढंग से रेलवे स्टेशन की निगरानी करने लगी।  युवकों की लोकेशन पर भी टीम बराबर नजर रख रही थी। करीब सात घंटे निगरानी के बाद लखनऊ की तरफ से कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन लक्सर स्टेशन पहुंची और उससे उतरे मुसाफिर स्टेशन से बाहर जाने लगे। मुसाफिरों में वे दोनों युवक भी थे। शिनाख्त के बाद एसटीएफ ने दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने हीरोइन लाने की पुष्टि की। इस पर टीम ने सीईओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर को मौके पर बुलाया और उनकी निगरानी में युवकों की तलाशी ली। तलाशी में उनके पास से 100 ग्राम हेरोइन मिली। बाद में टीम ने युवकों और उनसे ब्रांड हेरोइन को लक्सर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि देहरादून एसटीएफ के निरीक्षक शरद चंद्र गुसाई की तरफ से एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है मेडिकल कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसटीएफ की टीम में एसआई विकास रावत, एएसआई योगेंद्र सिंह, सिपाही दीपक नेगी और वीरेंद्र राणा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory