परम कल्याणकारी है श्रीमद् भागवत कथा -स्वामी कपिल मुनि
हरिद्वार, 8 अगस्त। कनखल स्थित श्री हरेराम आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज के संयोजन में श्रद्धालु भक्तों ने कलश शोभायात्रा निकाली। बैण्डबाजों के साथ श्री दक्ष प्रजापति मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि पुरूषोत्तम मास में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन परम कल्याणकारी है। उन्होंने कहा कि गंगा तट पर संत महापुरूषों के सानिध्य में आयोजित किए जाने वाले धार्मिक अनुष्ठान विशेष फलदायी होते हैं और विशेष पुण्य फल प्रदान करते हंै। श्रीमद् भागवत कथा में मनुष्य की तमाम समस्याओं का समाधान है। आवश्यकता है कि कथा से मिले ज्ञान को आचरण में धारण किया जाए। कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का अथाह सागर है। जिसे जितना ग्रहण करो, जिज्ञासा उतनी ही बढ़ती जाती है। पूर्व काल में पुण्य प्राप्ति और कल्याण के लिए कई जतन करने पड़ते थे। लेकिन इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि सभी को पूर्ण श्रद्धाभाव से कथा का श्रवण करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज ने कहा कि भक्त और भगवान की कथा श्रीमद् भागवत कथा मोक्षदायिनी और ज्ञान की अनंत धारा है। कथा के प्रभाव से भक्त के स्वयं के कल्याण के साथ अधोगति में पड़े पितरों का भी कल्याण हो जाता है। इस अवसर पर कारोबारी महंत गोविंददास, महंत बलवंत दास, महंत जयेंद्र मुनि, महंत गंगादास, स्वामी कृष्ण मुनि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे। स्वामी परमेश्वर मुनि, स्वामी उमेश मुनि, स्वामी नामदेव, डा.जितेंद्र सिंह, समाजसेवी अनिता सिंह ने सभी संत महापुरूषों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।