प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदू धर्म स्थलों के विकास के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं-स्वामी सोमेश्वरांनद गिरी
हरिद्वार, 4 अगस्त। महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी महाराज ने कहा कि काशी विश्वनाथ में स्थित ज्ञानव्यापी को मुस्लिम अक्रांता भी नुकसान नहीं पहुंचा सके। क्यूंकि सम्पूर्ण काशी ही स्वयंभू है। ऐसे में ज्ञानव्यापी मन्दिर था है और रहेगा। बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी को शुद्ध मन से विचार कर ज्ञानव्यापी को हिंदुओं को सौंप देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञानव्यापी किसी मस्जिद का नाम नहीं हो सकता ऐसे में इसके लिए किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है। ज्ञानवापी में बना कूप भी वहां मंदिर होने का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए देश के सभी संत महापुरूषों को एकजुट होना होगा। संत महापुरूषों ने हमेशा ही देश को आगे बढ़ाने में योगदान किया है। वर्तमान स्थिति में भी संत महापुरूषों को अहम भूमिका निभानी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदू धर्म स्थलों के विकास के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं। जो कि प्रशंसनीय है।