धर्म संसद मामले मे अपमानजनक टिप्पणी के मामले में हरिद्वार जेल में बंद स्वामी यति नरसिंहानंद को जमानत मिल गयी है
धर्म विशेष की महिलायों के बारे में अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी के मामले में हरिद्वार जेल में बंद स्वामी यति नरसिंहानंद को जमानत मिल गयी है मगर अभी उनको जेल से बाहर आने में 2 से 6 दिन का समय लग सकता है चूंकि बेल 30 हजार से अधिक गए इसलिए बेल को तस्दीक करवाने के लिए भेजा जाएगा ,यति नरसिहानन्द को 15 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और तब ही से यति जेल में है ।

यति नरसिहानन्द ने निचली अदालत से बिल निरस्त होने पर सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की थी जिसपर प्रभारी जिला एवम सत्र न्यायाधीश भारत भूषण पांडेय ने सुनवाई करने हुए जमानत प्रदान की है ,हरिद्वार में हुई धर्म संसद में दिए भड़काऊ भाषण के मामले में यति को पहले ही जमानत मिल चुकी है
नगर कोतवाली में ला की छात्रा रुचिका ने मुकदमादर्ज करवाया था, जिसमे रुचिका ने आरोप लगाया था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं पर अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी की थी, जिसपर आईपीसी की धारा 295-ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर काम करना) और 509 (महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी) के तहत हरिद्वार नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था ।
नरसिहानंद गिरि पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कल सत्र न्यायालय से बेल मिली है इसके अलावा उनके ऊपर एक धर्म संसद में आपत्तिजनक बयान देने पर भी मुकदमा दर्ज था इन दोनों मामलों में स्वामी जी की बेल हो चुकी है अब जमानत दाखिल करने पर जेल से रिहाई मिल जाएगी ,जेल से रिहा होने में अभी 2 से 6 दिन का समय लग सकता है वजह यह है कि जमानत दाखिल करने के बाद क्योंकि इनकी जमानत 30,000 से ज्यादा की है इसलिए तस्दीक कराया जाएगा।