एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कांवड़ मेले को लेकर अधिकारियों और फोर्स के साथ की ब्रीफिंग दिए दिशा निर्देश
हरिद्वार में 4 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियाँ पूरी करते हुए यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपनी कमर कस ली है आज एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन द्वारा पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें जिलाधिकारी एसएसपी सहित कावड़ मेले की ड्यूटी में तैनात पुलिस फोर्स मौजूद रही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने सभी को कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के दिशा निर्देश दिए
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन का कहना है कि कावड़ मिले को लेकर अधिकारी और फोर्स को ब्रीफ किया गया है जिससे कांवड़ मेले में कानून व्यवस्था न बिगड़ सके हमारे द्वारा पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है इस बार संपूर्ण मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन 33 जोन और 120 सेक्टर में बांटा गया है जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्लानिंग तैयार की गई है जिससे ज्यादा वाहन आने पर रूड डाइवर्जन किया जा सके इनका कहना है की अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कावड़ मेले में बड़ी कावड़ लाने पर रोक लगाई गई है इसका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है पुलिस प्रशासन के लिए कावड़ मिले को सकुशल संपन्न कराने एक बड़ी चुनौती है
जिलाधिकारी धीरज सिंह ग्बर्याल का कहना है कि कांवड़ मेले को लेकर 13 स्थानों पर 50 हजार के करीब गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही एक हजार के करीब टॉयलेट सीएसआर के द्वारा हमें प्राप्त हुए हैं साथ ही नगर निगम और कई विभाग द्वारा भी व्यवस्था की गई है इनका कहना है कि ज्यादा भीड़ आने पर हिल बाईपास को खोला जाएगा सुरक्षा की दृष्टि से बिना परमिशन ड्रोन कैमरे को उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी
कांवड़ मेले के दौरान लगभग चार करोड़ कावड़ियों के हरिद्वार पहुँचने का अनुमान लगाया जा रहा है सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए 7 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और 12 कम्पनी पीएससी साथ ही लगभग 10000 उत्तराखंड पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे वही कांवड मेला क्षैत्र को बम निरोधक दस्ते के साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी मे रखने की तैयारी भी की जा रही है जिसे कब मिले को सकुशल संपन्न कराया जा सके
अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था बी0 मुरूगेशन ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि कांवड़ मेले की ड्यूटी महत्वपूर्ण व कठिन है तथा हमारा कर्तव्य बनता है कि जो श्रद्धालु कांवड़िये हरिद्वार मां गंगा का पवित्र जल लेने आ रहे हैं, वे शान्तिपूर्वक अपने गन्तव्य की ओर गंगा जल लेकर जायें। इसके साथ-साथ हमें स्थानीय लोगों की दिक्कतों का भी ध्यान रखना होगा तथा यातायात एवं पार्किंग व्यवस्थायें सुचारू रूप से चलें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी समन्वय बनाये रखें। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया से भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है तथा परिस्थितियों के अनुसार तुरन्त उचित निर्णय लेना सुनिश्चित करें।
आई0जी0 गढ़वाल मण्डल के0एस0 नगन्याल ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि मेले/पर्वों में निरन्तर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। चारधाम का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि अभी तक लगभग पैतीस लाख श्रद्धालु चारधाम के दर्शन करने आ चुके हैं। इसी तरह कांवड़ मेले में भी प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि आपको सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों का विशेष ध्यान देना है तथा हमारी सहजता, सजगता से ही यह सम्भव हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को पार्किंग स्थलों आदि की पूरी जानकारी होनी चाहिये ताकि श्रद्धालु कावंड़ियों को कहीं पर भी भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि हम सबका एक ही उद्देश्य- कांवड़ मेले को सुगम, सहज व सुरक्षित बनाना है।
डीआईजी इंटलीजेंस डॉ0 वाई0एस0 रावत ने कहा कि कांवड़ मेले में ड्यूटी करने का कई लोगों को पुराना अनुभव होगा, लेकिन हर बार का कांवड़ एक नया चेहरा लेकर आता है। उन्होंने कांवड़ मेले की सुरक्षा-व्यवस्था पर विशेष प्रकाश डाला तथा कहा कि कांवड़ ड्यूटी में हर प्वाइण्ट पर ध्यान देना है। इसमें कहीं पर भी बिल्कुल भी चूक नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि आप पहले से ही अपनी ड्यूटी को समझते हुये अपनी पूरी तैयारी रखें ताकि आपको कहीं पर भी कोई दिक्कत न हो।
ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि आप सभी अनुभवी हैं तथा कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे। उन्होंने अब तक कांवड़ मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पहले श्रद्धालु कावंड़िये पैदल ही मां गंगा का पवित्र जल लेने आते थे, लेकिन इधर के वर्षों मंे यह देखने में आ रहा है कि डाक कावंड़ियों की संख्या दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आपकी तैनाती जहां पर भी है, वहां पर पूरी शालीनता, सतर्कता तथा परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेते हुये ड्यूटी करना सुनिश्चित करें एवं सभी अपनी-अपनी तैनाती स्थल पर समय से पहुंचें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि कांवड़ मेले को सुपर जोन, जोन तथा सेक्टरों में बांटा गया है तथा पूरे मेला क्षेत्र के लिये 12 ड्रोन लगाये गये हैं तथा तीन ड्रोन हाई क्वालिटी के विशेष रूप से लगाये गये हैं, जो पांच किलोमीटर के रेडियस को कवर करेंगे। इसके अतिरिक्त जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिनकी विशेषज्ञ टीम निगरानी रखेगी। उन्होंने पार्किंग का जिक्र करते हुये बैठक में बताया गया कि 13 पार्किंग स्थल निर्धारित किये गये हैं, जिनकी क्षमता लगभग 47 हजार वाहनों को पार्क करने की है। इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके इसके लिये क्यू आर कोड की व्यवस्था की गयी है, जिसके तहत 10 लाख पम्पलेट तैयार किये गये। इसके अतिरिक्त उन्होंने सुरक्षा आदि से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह एवं एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कांवड़ मेला-2023 की ड्यूटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तैनाती स्थल, पार्किंग, यातायात व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
ब्रीफिंग में संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसडीएम भगवानपुर बृजेश तिवारी, एस0पी0 ट्रैफिक सुश्री रेखा यादव, एस0पी0 देहात एस0के सिंह, सीओ राकेश रावत, सुश्रीजूही मनराल, सुश्री पल्लवी त्यागी, सुश्री निहारिका सेमवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत सहित प्रशासन, पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित थे।