• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

बीजेपी के ज्वालापुर प्रत्याशी सुरेश राठौड़ ने आज चुनाव के आखिरी दिनप्रचार करलोगों से लिया आशीर्वाद

Bystaruknews

Feb 12, 2022

बीजेपी के ज्वालापुर प्रत्याशी सुरेश राठौड़ ने आज चुनाव के आखिरी दिनप्रचार कर
लोगों से लिया आशीर्वाद

रविदासाचार्य और ज्वालापुर भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर ने कहा कि उन्होंने कहा की सरकार ने अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, हर घर शौचालय, वन रैंक, वन पेंशन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान कांग्रेस के पतन के लिए काफी हैं। ज्वालापुर विधानसभा सीट पर वह जनता के प्यार से सर्वाधिक मत हासिल कर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने दावा किया कि हम 60 सीटें लेकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता का पूर्ण सहयोग उनको मिल रहा है। उनके समक्ष अन्य दल टिक नही पाएंगे। शनिवार को रविदासाचार्य और ज्वालापुर भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर घड़ी-संघीपुर, अलावलपुर, पीतपुर, अलीपुर, बोंगला, आदि गांव में जनसंपर्क कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कि हर वर्ग के मतदाताओं का आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है। इस बार ज्वालापुर विधानसभा कमल खिलने जा रहा है।


सुरेश राठौर ने कहा कि सरकार ने कोराना के टीके मुफ्त लगाए, जो एक कीर्तिमान से कम नहीं है। अब सरकार 12 से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगाने जा रही है। जिन लोगों को बूस्टर लगना है उन्हें बूस्टर लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं प्रदेश में आशाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, उपनलकर्मियों, भोजनमाताओं और पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के यसस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार में राज्य का विकास बोल रहा है। अन्य दलों के लोग केवल बातें करते हैं। लोगों को बरगलाते हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना काल में लोगों को जो मदद पहुंचाई उसे लोग आज तक नहीं भूले हैं। इस दौरान दर्जाधारी सुशील कुमार, जिलाध्यक्ष डॉ.जयपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष राजबीर कलानिया, प्रताप सिंह, बृजेश कुमार, नितिन चौहान, सिरमौर सिंह, रजनी चौहान, प्रदीप सैनी प्रदीप उपाध्याय, प्रधान इलम सिंह, श्याम सिंह रोड, प्रधान निर्मल सिंह, अभिषेक आर्य, डॉ.राजेंदर सिंह चौहान,चंदन चौहान, प्रवीण कुमार, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory